विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खा कर की जीवन लीला समाप्त, पति सहित चार के खिलाफ मुकदमा
संवाद सूत्र बहादराबाद
बीती रात विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए जिला हस्पताल पहुंचाया। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मृतका के पति सहित चार के खिलाफ सम्बन्धित धाराओ में मुकदमा दर्जकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं पुलिस के मुताबिक मेरठ के गांव मुंडावली निवासी प्रिंस तोमर ने थाना बहादराबाद में तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन की शादी 10 फरवरी को थाना बहदराबाद क्षेत्र के गांव रोहालकी किशनपुर निवासी राहुल के साथ हुई थी आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिन बाद उसका पति पैसो की डिमांड करने लगे। जो गाड़ी शादी में दी गई थी उसे बेच दी गई । उसकी बहन को शारारिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। उसके पति के बड़े भाई सचिन , बड़े भाई सचिन , भाभी रितु ओर उसकी माँ सुनीता पैसो के लिये लगातार दबाव बनाते थे। उसका पति राहुल एक अय्याश किस्म का व्यक्ति है, जो उसे बार बार जान से मरने की धमकी देता आ रहा था l उसकी बहन ने सुसराल वालो द्वारा शारारिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने पर जहरीला पदार्थ खाने पर मजबूर किया। उसकी बहन की जेठानी रितु ने उसके मायके वालों को इस सम्बंध में सूचना दी। जब तक उसके मायके वाले मौके पर पहुँते तबतक वह मर चुकी थी। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया। मृतका के भाई प्रिंस तोमर ने आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया की मामले की जांच की जा रही है