रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
हरिद्वार: पुलिस की AHTU की टीम नें गुमशुदा बच्चों को परिजनों से मिलवाया
हरिद्वार।पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशअनुसार एवं श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक नोडल AHTU के दिशा निर्देशन से एवं प्रभारी निरीक्षक महोदय AHTU के कुशल नेतृत्व में दौराने तलाश गुमशुदा बालक बालिकाओं के AHTU हरिद्वार को 2 बालक सुभाष घाट पर घुमंते/लावारिस अवस्था में प्राप्त हुए जिनको पूछताछ करने पर उक्त वालको द्वारा बताया कि माँ के डांटने पर व अपने घर से अपने परिजनों को बिना बताए हरिद्वार चले आए हैं मौके पर बालकों की काउंसलिंग की गई तो बालकों द्वारा अपना नाम पता बताया( 1 )एक सूरज पुत्र गजेंद्र आयु 10 वर्ष निवासी ग्राम सेमर जिला बदायूं(2) वंश सैनी वंश पुत्र दिनेश सैनी उम्र 11 वर्ष लक्सर (नाम व पता काल्पनिक) बालकों को मौके से रेस्क्यू कर जलपान कराया गया तथा बाद मेडिकल की कार्रवाई कर उक्त बालको को बाल कल्याण समिति रोशनाबाद के सम्मुख उचित आश्रय हेतु प्रस्तुत किया गया बाद आदेशअनुसार बाल कल्याण समिति रोशनाबाद के बालको को बालगृह रोशनाबाद में प्रवेश कराया । बालक सूरज पुत्र गजेंद्र निवासी ग्राम सेमरी तहसील गुन्नौर थाना रजपुरा जिला बदायूं उत्तर प्रदेश के संबंध में गूगल के माध्यम से उत्तर प्रदेश के कई थाना /कोतवाली मे पूछताछ के उपरांत उक्त बालक के संबंध में कोतवाली रजपुरा के प्रभारी निरीक्षक महोदय से जानकारी मिल पाई जिनके द्वारा यह अवगत कराया कि सूरज के पिता द्वारा उसकी गुम होने के संबंध में थाना रजपुरा में एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया है कोतवाली के माध्यम से परिजनों के संपर्क में आकर सूरज के पिता गजेंद्र से जरिए फोन वार्तालाप हुआ उनके द्वारा बताया गया कि बालक सूरज के अपनी माता से ₹10 मांगने पर व माता द्वारा उसको इस संबंध में डांट देने पर वह नाराज होकर 2 तारीख से ही कहीं चला गया था हम लोगों द्वारा उत्तर प्रदेश के कई जिलों में उसकी ढूंढ -तलाश की गई परंतु कोई सफलता हाथ नहीं लगी उक्त बालक के संबंध में परिजनों को अवगत कराया गया तथा उक्त बालक के पिता वह दोनों बड़े भाई एवं ग्राम प्रधान व अन्य परिजन बाल गृह हरिद्वार पहुंचे जहां उनको समस्त वैधानिक कार्रवाई अमल में लाते हुए बालक की सुपुर्दगी दी गई उक्त बालक को पाकर परिजनों द्वारा व गांव के अन्य लोगों द्वारा हरिद्वार पुलिस उत्तराखंड पुलिस का कोटि-कोटि धन्यवाद किया इस मौके पर परिजनों के आंसू छलक आए तथा वह बालक को लेकर खुशी खुशी अपने गृह जनपद रवाना हुए।