मां ने किया अपने बच्चे का सौदा पिता भाई बहन गिरफ्तार देहरादून कारोबारी ने किया था सौदा आपको बता दें कलयुगी मां ने अपने 3 माह के बच्चे का सौदा किया बच्चे को देने आई मां और उसके पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया वही देहरादून के रानी पोखरी का परिवार जो लड़के की चाहत में बच्चे को खरीदना चाहता था उसे भी गिरफ्तार किया गया है सौदा करने वाली आरोपी की बहन को भी गिरफ्तार किया गया पुलिस ने बच्चे को बरामद कर लिया है साथ ही ₹500000 भी बरामद किए हैं मामला हरिद्वार के कनखल थाने का है जहां राजा गार्डन मैं बच्चे का सौदा किया जा रहा था असल में हर्षि पत्नी पूरण निवासी राजा गार्डन गली नंबर 3 में बताया उसके भाई महादेव की शादी को 10 वर्ष हो गए हैं जिनके अभी तक एक लड़की है और वह लड़का चाहते थे काफी कोशिश के बाद जब बच्चा नहीं हुआ तो उसकी एक जान पहचान वाली महिला अन्नू ने अपनी भतीजी मोनिका के बारे में बताया जिसने 3 माह पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया था मोनिका का तलाक हो चुका है और वह मूल रूप से हिमाचल प्रदेश की रहने वाली है मोनिका माली हालत के कारण बच्चे को बेचना चाहती थी पुलिस ने मोनिका थापा उसके पिता पिंटू पुत्र शंकर और बच्चा खरीदने वाले महादेव पुत्र दीपा निवासी रानीपोखरी देहरादून को गिरफ्तार किया है मोनिका ने बताया कि वह घर में झाड़ू पोछा लगा कर किसी तरह अपने जीवन यापन करती है और उसका तलाक हो चुका है
Related Articles
विकसित भारत के संकल्प यात्रा का नारसन खुर्द में आयोजन
रिपोर्ट सलीम फारुकी विकसित भारत के संकल्प यात्रा का नारसन खुर्द में आयोजनमंगलोर नारसन खुर्द के सरकारी स्कूल में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा आज इस संकल्प यात्रा में सभी विभागों के अधिकारी आए हैं और इस क्षेत्र के […]
दहेज में दस लाख रूपये की मांग कर आत्महत्या के लिए उसकाने वाला पति गिरफ्तार l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lदहेज में दस लाख रूपये की मांग कर आत्महत्या के लिए उसकाने वाला पति गिरफ्तार l दिनांक- 04.08.2022 को वादी राकेश कुमार पुत्र स्व0 तेजपाल निवासी ग्राम नन्हेडा अनन्तपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गयी कि मैने अपनी पुत्री की शादी दिनांक 09.07.2022 को अंकुर उर्फ धीरेन्द्र सिंह काका पुत्र […]
पुलिस ने सनसनी लूट की घटना कारित करने वाले शातिर लूटेरों को 24 घण्टे के भीतर धर दबोचा,
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l पुलिस ने सनसनी लूट की घटना कारित करने वाले शातिर लूटेरों को 24 घण्टे के भीतर धर दबोचा, अभियुक्त नशे के आदि होने के कारण अपनी जरुरतों की पूर्ती करने हेतु दिया था लूट की घटना को अंजाम लूटेरो ने प्रेमी युगल के साथ लाठी-डण्डो से मारपीट कर लगभग 70,000/ रूपये […]