रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
नवरात्रों के अवसर पर श्रवणनाथ नगर स्थित जय मां आश्रम में श्रद्धालु भक्तों ने दुर्गा चालीसा एवं देवी सप्तशती का पाठ कर मां भगवती का गुणगान किया और देश में सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए साध्वी जीवन ज्योति मां ने कहा कि नवरात्र पर्व उज्जवलता और जीवंतता का प्रतीक हैं। नवरात्र व्रत करने से अंतःकरण की शुद्धि होती है। तामसिक और नकारात्मक विचारों का शमन होता है। सकारात्मक विचारों का उदय होता है। जिससे मनुष्य में कल्याणकारी गुणों का विकास होता है। नवरात्र में मां दुर्गा के अलग-अलग नौ स्वरूपों की आराधना करने से सुख समृद्धि और शांति की प्राप्ति होती है। माँ दुर्गा एक आध्यात्मिक शक्ति के रूप में सभी बुराइयों को नष्ट करती हैं और भक्तों को आशीर्वाद व वरदान प्रदान करती हैं। पूजा ज्योति मां ने कहा कि मां दुर्गा ब्रह्मांड की ऊर्जा व दिप्व्य शक्ति का परम स्रोत हैं। नवरात्र व्रत करने से साधक को शक्ति और मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है। नवरात्र व्रत मां दुर्गा की आराधना के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देते हैं। व्रत करने के साथ साधक को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी अवश्य लेना चाहिए। मां दुर्गा का गुणगान करने के साथ श्रद्धालु भक्तों ने चक्रवर्ती महामण्डलेश्वर उषा माता महाराज एवं महामण्डलेश्वर स्वामी महादेव महाराज के जयकारे भी लगाए। इस अवसर पर ठाकुर मान सिंह, पंडित महेश भट्ट, पंडित गणेश, हरीश चावला, आशा वालिया, अमित वालिया, नितिन वालिया, जगदीश चावला सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।