Uncategorized

फिजी में आयोजित किए जा रहे विश्व हिन्दी में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करेगे हरिद्वार के शिक्षक डा.सतीश शास्त्री

फिजी में आयोजित किए जा रहे विश्व हिन्दी में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करेगे हरिद्वार के शिक्षक डा.सतीश शास्त्री
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
राजकीय इंटर कालेज भोगपुर के वरिष्ठ प्रवक्ता डा.सतीश कुमार शास्त्री को भारत सरकार द्वारा फिजी में आयोजित किए जा रहे 12वें विश्व हिन्दी सम्मेलन प्रतिभाग 15 से 17 तक फरवरी तक फिजी के नादी में आयोजित किए जा रहे 12वें विश्व हिन्दी सम्मेलन में शामिल होने के लिए विदेश मंत्रालय से निमन्त्रण प्राप्त हुआ है। डा.सतीश कुमार शास्त्री 12वें विश्व हिन्दी सम्मेलन में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेगे। कोरोना काल में डा. शास्त्री ने सैकड़ों से भी ज्यादा अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल वेबिनरों के माध्यम से दुनियां भर के साहित्यकारों को एक मंच पर जोड़े रखने में अहम भूमिका निभायी है। इससे पूर्व भी वे तीन बार फिजी में हिन्दी और भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार कर चुके हैं। जिसके लिए उन्हें 2019 में भारतीय उच्चायोग सूवा फिजी के तत्कालीन उच्चायुक्त विश्वास सपकाल एवम् तत्कालीन फिजी सरकार की तत्कालीन केन्द्रीय शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री श्रीमती रोजी अकबर द्वारा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी प्रचारक सम्मान प्राप्त हो चुका है। 15 फरवरी से आयोजित किए जा रहे सम्मेलन में भारत सहित विश्व कई देशों से साहित्यकार और हिन्दी प्रेमी शामिल होंगे। डा. सतीश शास्त्री को विदेश मंत्रालय से निमंत्रण मिलने पर प्रांतीय शिक्षक संघ एवं अनेकों प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा शुभकामनाएँ मिल रही हैं। उनके पैतृक ग्राम अलावलपुर में भी लोग प्रसन्न्ता व्यक्त कर रहे हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *