शांति व्यवस्था भंग करने वाले चार गिफ्ट गिरफ्तार l लक्सर शांति व्यवस्था / कानून व्यवस्था बंद करने वाले 4 अभियुक्त गणों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि खड़ंजा कुतुबपुर में जमीनी के कब्जे को लेकर आपस में लड़ाई झगड़ा करें जिसके सूचना पर पुलिस टीम उप निरीक्षक बबलू चौहान हेड कांस्टेबल शूरवीर रावत कानि o मनोज वर्मा पुलिस कर्मचारी गण तुरंत मौके पर पहुंच गए जिन्होंने तालिब पुत्र मुस्तकीम उम्र 45वर्ष , जागीर पुत्र मुस्तकीम उमर 38 वर्ष, मुनफरीद पुत्र जफरा उम्र 58 वर्ष, दिलशाद पुत्र मुनफेड उम्र 22 वर्ष दोनों पक्ष दो समझा लेकिन नहीं माने लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गए अभियुक्तोंगणो को धारा 151 सीआरपीसी मैं गिरफ्तार किया गया है जिनको नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
Related Articles
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ट्रैक्टर ट्राली चोरों को पुलिस ने भेजा जेल।
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ट्रैक्टर ट्राली चोरों को पुलिस ने भेजा जेल। ✍🏻👉 रिपोर्ट सद्दाम अली लंढौरा क्षेत्र से ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करने वाले चोर आये पुलिस की गिरफ्त में चोरी का माल भी किया बरामद। आपको बता देंदिनांक 8-12-22 को लंढौरा सरकारी अस्पताल से ट्रैक्टर ट्राली चोरी हो गया था। वही पुलिस लगातार […]
घर घर विराजी माँ शक्ति स्वरूपा दुर्गा l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा घर घर विराजी माँ शक्ति स्वरूपा दुर्गा lबहादराबाद 15 अक्टूबर (शारदीय नवरात्रो के प्रथम दिन आज घर घर ने माता दुर्गा के नवरात्रो पर माँ की पूजा अर्चना का शुभारम्भ हुआ, अगले नो दिन माता की घर घर ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना होगी lआज घरों में कलश स्थापना के […]
रुड़की शहर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा किए गए चालान
रिपोर्ट सोमवीर सैनीरुड़की शहर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा किए गए चालान जी हां आपको बता दें रुड़की शहर में नगर निगम के समीप ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान किए गए ट्रैफिक पुलिस द्वारा फोर व्हीलर ओवरलोड टू व्हीलर वाहन पर तीन सवारी हेलमेट वह फोन लगाकर चलने वालों पर शिकंजा कसता हुआ नजर आया वहीं ट्रैफिक […]