अवैध चाकू के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार l लक्सर पुलिस द्वारा गश्त चेकिंग मैं शनिवार को रात्रि के समय एक भक्ति संगीन परिस्थितियों में मेटाडोर रोटी के पास लक्सर में घूमता नजर आया जिस पर पुलिस गणों ने शक जताते हुए l तलाशी लेने पर जिसके पास से एक दर्द नायजाज चाकू बरामद हुआ जिसकी पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शाहरुख पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम लक्सरी कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार बताया जिसको गिरफ्तार कर संबंधी धाराओं में अभियोग दर्ज कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है पुलिस टीम में कांस्टेबल दिगंबर होमगार्ड महावीर आदि रहे
Related Articles
नकल विरोधी कानून से आच्छादित होंगी आगामी सभी परीक्षाएं: मुख्यमंत्री
रिपोर्ट नौशाद अली नकल विरोधी कानून से आच्छादित होंगी आगामी सभी परीक्षाएं: मुख्यमंत्री -कहा, हम किसी भी कीमत पर चाहते हैं छात्रों का हित-कानून के तहत किए गए हैं जुर्माना और सजा का कठोर प्रावधान देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए कहा कि हम किसी भी […]
मैंगलोर में मनाया गया जश ए सादकेन
रिपोर्ट सलीम फारुकी मैंगलोर में मनाया गया जश ए सादकेनमंगलौर मोहल्ला पठानपुरा के मदरसा जामिया तुल मुर्तजा में बड़े धूमधाम से जशने सादकेन मनाया गया जेरे सर परस्ती हजरत इमाम असर साहब की रही प्रोग्राम की शुरुआत तिलावते कुरान ए पाक से की गई कारी अब्दुल वाहिद देवबंदी के द्वारा निजामत मनाजिर मेरठी ने की […]
राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत विद्यार्थी जाएँगे इसरो l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत विद्यार्थी जाएँगे इसरो l आचार्यकुलम् के विद्यार्थियों ने अपने दिव्य कला कौशल से श्रेष्ठता का अतुलनीय कीर्तिमान रच दिया – स्वामी जी महाराज राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में महामहिम राष्ट्रपति द्वारा आवासीय विद्यालय आचार्यकुलम् की छात्राओं आरुषी सिंह को प्रथम व शताक्षी को सांत्वना पुरस्कार […]