Uncategorized

शांति व्यवस्था / कानून व्यवस्था भंग करने पर 8 व्यक्तियों क़ो किया गिरफ्तार l

शांति व्यवस्था / कानून व्यवस्था भंग करने पर 8 व्यक्तियों क़ो किया गिरफ्तार l लक्सर कोतवाली क्षेत्र की रायसी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दरगाहपुर में खेतों में लगे पेड़ों को काटने के विवाद को लेकर आपस में लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने करने के कारण निम्नलिखित अभियुक्त गणों को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अभियुक्त गणों में जुल्फिकार पुत्र हनीफ उम्र 51 वर्ष, इकराम पुत्र जुल्फिकार उम्र 25 वर्ष, नौशाद पुत्र जुल्फिकार उम्र 22 वर्ष, मेहताब पुत्र हनीफ उम्र 45 वर्ष, गुलफाम पुत्र हनीफ उम्र 36 वर्ष, रिजवान पुत्र शबीरा उम्र 35 वर्ष, सलमान पुत्र अशरफ उम्र 25 वर्ष, अरमान पुत्र अशरफ उम्र 19 वर्ष समस्त निवासी गण दरगाह पुर थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार है कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि दरगाह पुर गांव में पेड़ काटने को लेकर उपरोक्त अभियुक्त गण लड़ाई झगड़े मारपीट पर उतारू हो गए थे जिन की रोकथाम के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें उप निरीक्षक प्रवीण बिष्ट, कानिo भवनेश राणा, कानिo नरेंद्र रावत, कानिo अनिल भट्ट चौकी रायसी थाना कोतवाली जिला हरिद्वार, होमगार्ड नरेंद्र आदि की टीम बनाई गई जिनके द्वारा उपरोक्तअभियुक्त गणों को गिरफ्तार किया गया है जिनको आज नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *