लंढौरा रेलवे पुल पर पुलिस की
मौजूदगी में हाइट गेज लगाने का कार्य शुरू।
👉 रिपोर्ट सद्दाम अली
लंढौरा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे पुल पर हाइट गेज लगाने का बंद पड़ा काम रुड़की वह लंढोरा पुलिस की मौजूदगी में फिर शुरू कराया गया। जोरासी जबरदस्तपुर समेत 24 गांव के लोगों की आवाजाही के लिए बना रेलवे पुल काफी समय से जर्जर हालत में है। यहां पर रेलवे विभाग की ओर से हाइट गेज लगाया जा रहा था ताकि भारी ओवरलोडिंग से भरे वाहनों की आवाजाही रोकी जा सके। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया था उनका कहना था कि कम ऊंचाई पर हाइट गेज लगाने से गांव में फायर ब्रिगेड की मशीनें नहीं आ सकती। और गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली ले जाने के लिए दूसरा कोई रास्ता भी नहीं है। ग्रामीणों का कहना है की हाइट गेज 14 फीट की ऊंचाई पर लगाया जाना चाहिए। उधर रेलवे विभाग का कहना है कि अधिक ऊंचाई पर हाइट गेज लगने से ओवरलोडिंग के वाहनों को रोका नहीं जा सकता। निर्माण कार्य रुकवाने को लेकर ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल उपजिलाधिकारी से भी मिला जेएम ने रेलवे अधिकारियों से वार्ता करने के बाद ग्रामीणों को उनकी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।