रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
थाना खानपुर पुलिस द्वारा आयोजित की गोष्ठी l
गतिमान कांवड़ यात्रा व महा-शिवरात्रिं को सकुशल सम्पन्न करने हेतु जनता के सुझाव व समस्या सुनकर उनसे लिए गए सुझाव, महत्वपूर्ण जानकारियां देकर कांवड़ मेला व महाशिवरात्रि मेला को निर्विवादपूर्वक व उत्साहपूर्वक मनाने की गई अपील ।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार के जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थापित मन्दिर समिति व मेला आयोजकों व विभिन्न पदाधिकारीयों के मध्य जाकर गतिमान कांवड़ मेला व महा-शिवरात्रि पर लगने वाले विभिन्न प्रर्दशनियों को सकुशल एवं निर्विध्न /सौहार्द पूर्वक सम्पन्न करने के व आवश्यक सहयोग हेतु गोष्ठी आयोजित करने हेतु दिये गये। महोदय द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के क्रम में थाना खानपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 15-02-2023 को श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय , श्रीमान उपजिलाधिकारी महोलय लक्सर , विद्युत वितरण अधिकारी, की अध्यक्षता थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम खानपुर में भगवान जटाशंकर , शिव मन्दिर में मुख्य पुजारी एवं अन्य पदाधिकारीयों एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित स्थानीय लोगों को थाना खानपुर पुलिस द्वारा माघ कांवड़ मेला व महाशिवरात्रि को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपेक्षित सहयोग हेतु अनुरोध किया तथा मेला के दौरान होने वाली मूल घटनाओं के सम्बन्ध मे समझाया गया व अपने साथ होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध के प्रति जागरुक रहने व अपराध की सूचना तत्काल डायल 112/1930 व उत्तराखण्ड़ पुलिस एप के माध्यम से पुलिस को देने की अपील की गई, साथ ही उपस्थित लोगों को पुलिस सहयोग हेतु अनुरोध किया गया ।