Uncategorized

STF और हरिद्वार पुलिस की नशे के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही, पकड़ा नशीली दवाइयों का जखीरा

STF और हरिद्वार पुलिस की नशे के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही, पकड़ा नशीली दवाइयों का जखीरा

02 नशा तस्कर दबोचे, सप्लायर की तलाश जारी

3840 TRAADOL कैप्सूल, 54600 ALPRAZOLAM टेबलेट, कुल 100 शीशी CODEINE SYRUP, घटना में प्रयुक्त दो स्कूटी बरामद

थाना बहादराबाद

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में STF व हरिद्वार पुलिस द्वारा दिनांक 15/02/23 को स्कूटी से नशीली दवाइयों की तस्करी करते हुए बोंगला तिराहे के पास से 02 अभियुक्तों को 3840 ट्रामाडोल कैप्सूल, 54600 एलप्परा जोलम टेबलेट, कुल 100 सीसी कोडाइन सिरप व 02 स्कूटी के साथ दबोचा गया।

जिनके द्वारा सुशांत मेहता द्वारा यह दवाइयां सप्लाई किया जाना बताया गया जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- मनीष सिह पुत्र जयपाल सिह निवासी ग्राम सीतापुर कोतवाली जिला हरिद्वार
2- सिद्दान्त सिह पुत्र स्व0 शिवकुमार सिह निवासी म0न0 484 विकास कालोनी रानीपुर मोड थाना कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार

फरार अभियुक्त
1- सुशान्त मेहता पुत्र विनोद मेहता निवासी जुर्सकन्ट्री कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार

बरामदगी
1- 3840 TRAADOL कैप्सूल
2- 54600 ALPRAZOLAM टेबलेट
3- 100 शीशी CODEINE SYRUP
4- घटना में प्रयुक्त 02 स्कूटी

पुलिस टीम
1-निरीक्षक शरद चन्द गुसाई – एसटीएफ/ ANTF
2-उ0नि0 अशोक सिरसवाल-थाना बहादराबाद
3-एएसआई चिरजीत सिह – एसटीएफ/ ANTF
4-का0 57 मदनपाल –थाना बहादराबाद
5-का0 747 विरेन्द्र चौहान –थाना बहादराबाद
6-का0 दीपक नेगी – एसटीएफ/ ANTF
7-का0 विरेन्द्र राणा – एसटीएफ/ ANTF

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *