बहादाराबाद 8 अप्रैल ( महिपाल ) कोतवाली रानीपुर अंतर्गत वाहन चोरी कि आधे दर्ज़न घटनाओ को अंजाम देने वाला 5 हज़ार का इनामी बदमाश शिवालिक नगर के पीठ बाजार से पुलिस के हथे चढ़ा, पुलिस को उसकी 2020 से तलाश थी l
रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राना ने बताया कि मेरठ निवासी अफजल पुत्र तरीकत ने शिवालिक नगर से होंडा सिटी भी चोरी कि थी l पुलिस तभी से उसे पकड़ने का प्रयास कर रही थी लेकिन वह हार बार चकमा देकर फरार हो जाता था l इस पर पहले से ही आधा दर्ज़न से अधिक मुक़दमे दर्ज़ हैं l उस पर 5 हज़ार का इनाम भी घोषित किया गया था l