मंगलौर पुलिस ने गुम हुए व्यक्ति को चंद घंटों में तलाश कर परिजनों के सुपुर्द किया।
👉 रिपोर्ट सद्दाम अली
मंगलौर कल दिनांक 16/2/23 को वादी कवर सिंह पुत्र स्वर्गीय इलम चंद निवासी ग्राम सैदपुरा थाना मंगलौर द्वारा चौकी कस्बा मंगलोर में आकर तहरीर दी गई। कि मेरा पुत्र विकास कुमार आज सुबह 7:00 बजे से कहीं गायब है और काफी ढूंढ खोजने के बाद नहीं मिल पा रहा है वादी की तहरीर पर कस्बा चौकी मंगलौर की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गुमशुदा की तलाश शुरू कर दी। मुखबिर को मामूर किया गया कड़ी मेहनत और मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर गुमशुदा विकास को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा पुलिस की कार्यशैली की बहुत बहुत प्रशंसा की गई। परिजनों का कहना है कि हमारी मंगलौर पुलिस तत्काल एक्शन लेकर कार्रवाई शुरू कर देती है। यही वजह है कि उन्होंने चंद घंटों के अंदर हमारे पुत्र को हमारे सुपुर्द कर दिया है। उन्होंने पूरे स्टाफ का धन्यवाद भी किया है। पुलिस टीम में। कोतवाली मंगलौर प्रभारी मनोज मैनवाल, मंगलौर चौकी प्रभारी अकरम अहमद, का0 मनोज मीनान, का0 रविन्द्र राणा, का0 नीरज बिष्ट, आदि लोग मौजूद रहे ।