पथरी पुलिस ने एक गौ तस्कर को किया गिरफ्तार, 30 किलोग्राम गौमांस व गोकशी के उपकरण बरामद l
08 अभियुक्त मौके से फरार होने में रहे कामयाब l
बहादराबाद 20 फरवरी ( महिपाल )
थाना पथरी पुलिस को गोकशी की सूचना प्राप्त हुई, उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त को 30 किलोग्राम गौमांस व गोकशी के उपकरण के साथ धर दबोचा। मौके से 08 अभियुक्त भागने में कामयाब रहे।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
महबूब पुत्र संदीप निवासी ग्राम बुडाहेडी थाना पथरी हरिद्वार है ।
वहीं छापे की सूचना पर पहुंची पुलिस को देख आठ लोग फरार होने में कामयाब हो गए जिनकी गिरफ़्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं l
फरार अभियुक्तों में उस्मान उर्फ मानी पुत्र याकूब,रिफाकत पुत्र हाजिम, शौकीन पुत्र इकबाल,
हसनुब उर्फ मुसर्रत पुत्र नूर हसन,
जमील पुत्र नूर हसन, मोबिन पुत्र यामीन,इरफान पुत्र याकूब,
सलमान पुत्र याकूब समस्त निवासी गण ग्राम बुडाहेडी थाना पथरी हरिद्वार शामिल हैं l