Uncategorized

पुलिस की मौजूदगी में दस फीट पर लगा हाइट गेज। ग्रामीणों में दिखाई दिया रोष।

पुलिस की मौजूदगी में दस फीट पर लगा हाइट गेज। ग्रामीणों में दिखाई दिया रोष।

👉 रिपोर्ट सद्दाम अली

लंढौरा रेलवे स्टेशन के पास जौरासी जबरदस्तपुर समेत कई गांव के लोगों की आवाजाही के लिए बना रेलवे पुल काफी समय से जर्जर हालत में पड़ा है। पुल के पास कई ईट भट्टे एक फैक्ट्री और पेट्रोल पंप होने से रोजाना पुल पर लोड से भरी वाहन गुजरते हैं। जिससे यहां पर हादसा होने की संभावना बनी रहती है इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे विभाग की और से पुल हाइट गेज कम ऊंचाई पर लगाया जा रहा है। जिससे भारी ओवरलोडिंग से भरे वाहनों की आवाजाही रोकी जा सके ग्रामीणों का कहना है कि कम ऊंचाई पर हाइट गेज लगने से दो दर्जन से अधिक गांव को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। हाइट गेज की ऊंचाई कम होने से इन गांवों में फायर ब्रिगेड की मशीन तथा गांव में शादी का सामान लाने ले जाने और ट्रैक्टर ट्राली से गन्ना ले जाने के लिए दूसरा कोई रास्ता भी नहीं है। इसी के चलते ग्रामीणों की मांग थी कि हाइट गेज 14 फीट की ऊंचाई पर लगना चाहिए। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए खानपुर विधायक उमेश कुमार ने भी ग्रामीणों को 14 फीट की ऊंचाई पर हाइट गेज लगाने का आश्वासन दिया था। लेकिन सोमवार को आरपीएफ रुड़की प्रभारी राम भरोसे और लोक निर्माण विभाग के एसडीओ विजय कुमार मोघा के नेतृत्व में पुल पर दस फीट की ऊंचाई पर हाइट गेज लगा दिया गया ग्रामीणों का कहना है कि उपजिलाधिकारी व क्षेत्रीय विधायक ने उन्हें हाइट गेज की ऊंचाई बढ़ाने का जो आश्वासन दिया था उस पर वह खरा नहीं उतर पाए। कम ऊंचाई पर हाइट गेज लगने से ग्रामीणों में रोष पाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *