Uncategorized

अवध चाकू सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार

अवध चाकू सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार l खानपुर थाना पुलिस ने अदद आवेद चाकू सहित दो अभियुक्तों को एसडी फैक्ट्री के सामने से दो अभियुक्तों क़ो गिरफतार किया है l खानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कावड़ यात्रा व भगवान जटाशंकर महादेव मंदिर खानपुर मैं चल रहे परंपरागत विशाल मेले को दृष्टिगत रखते हुए तथा अपराधिक गतिविधियों पर विशेष नजर रखते हुए ताकि मिले को सकुशल संपन्न कराया जा सके l उच्च अधिकारियों के आदेश अनुपालन करते हुए खानपुर थाना अध्यक्ष के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें कानिo सुधीर कुमार कानिo सुनील कुमार आदि की टीम बनाई गई l जिनके द्वारा जिनके द्वारा उपरोक्त क्रम में थाना हाजा पर तैनात चेतक कर्मचारी गण क़ो किसी संदिग्ध व्यक्ति होने की सूचना मिली जिस पर चेतक कर्मचारी गणों द्वारा तुरंत संज्ञान लेने पर एसडी फैक्ट्री के सामने दो व्यक्ति घूमते दिखाई दिए जिन पर संदेह जताते हुए संदिग्ध की तलाशी लेने पर जिनके पास से अदद दो आवेद चाकू बरामद हुए जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम सेठपाल पुत्र ईश्वर सिंह निवासी ग्राम थाना खानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 34 वर्ष बताया तथा दूसरे ने अपना नाम अंकित पुत्र नरेंद्र निवासी ग्राम व थाना खानपुर जिला हरिद्वार उम्र 19 वर्ष बताया तथा उनके द्वारा बताया गया कि वह मेले में आए लोगों को मौका पाकर डरा धमकाया जा सके और अवैध पैसे वसूल सके और अपनी जरूरतों को पूरा की जा सके दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना हाजा पर जुर्म धारा 4/25 आयुष अधिनियम केअभीयोग पंजीकृत कर दर्ज कर निम्नानुसार मान्य न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *