अवध चाकू सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार l खानपुर थाना पुलिस ने अदद आवेद चाकू सहित दो अभियुक्तों को एसडी फैक्ट्री के सामने से दो अभियुक्तों क़ो गिरफतार किया है l खानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कावड़ यात्रा व भगवान जटाशंकर महादेव मंदिर खानपुर मैं चल रहे परंपरागत विशाल मेले को दृष्टिगत रखते हुए तथा अपराधिक गतिविधियों पर विशेष नजर रखते हुए ताकि मिले को सकुशल संपन्न कराया जा सके l उच्च अधिकारियों के आदेश अनुपालन करते हुए खानपुर थाना अध्यक्ष के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें कानिo सुधीर कुमार कानिo सुनील कुमार आदि की टीम बनाई गई l जिनके द्वारा जिनके द्वारा उपरोक्त क्रम में थाना हाजा पर तैनात चेतक कर्मचारी गण क़ो किसी संदिग्ध व्यक्ति होने की सूचना मिली जिस पर चेतक कर्मचारी गणों द्वारा तुरंत संज्ञान लेने पर एसडी फैक्ट्री के सामने दो व्यक्ति घूमते दिखाई दिए जिन पर संदेह जताते हुए संदिग्ध की तलाशी लेने पर जिनके पास से अदद दो आवेद चाकू बरामद हुए जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम सेठपाल पुत्र ईश्वर सिंह निवासी ग्राम थाना खानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 34 वर्ष बताया तथा दूसरे ने अपना नाम अंकित पुत्र नरेंद्र निवासी ग्राम व थाना खानपुर जिला हरिद्वार उम्र 19 वर्ष बताया तथा उनके द्वारा बताया गया कि वह मेले में आए लोगों को मौका पाकर डरा धमकाया जा सके और अवैध पैसे वसूल सके और अपनी जरूरतों को पूरा की जा सके दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना हाजा पर जुर्म धारा 4/25 आयुष अधिनियम केअभीयोग पंजीकृत कर दर्ज कर निम्नानुसार मान्य न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
Related Articles
मनकामेश्वरी मंदिर में महाशिवरात्रि पर संकीर्तन में बड़ी संख्या में देर रात तक झूमे भजनों पर भक्तजन
रिपोर्ट रुड़की संवाददाता रुड़की।मन्कामेश्वरी दुर्गा मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर मुख्य यजमान मनोज कुमार जैन,धर्मपत्नी अलका व जैन परिवार ने मंदिर आचार्य द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ भव्य रुद्राभिषेक दूध,दही,शहद,पंचामृत व शिव प्रिय बेलपत्रों,भांग धतूरा आदि बिल्वपत्र व सहस्त्र फूलों से विधिवत शिवशक्ति पूजा-अर्चना कराई।तत्पश्चात आरती की गई व एकत्रित भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया […]
तड़ीपार फिर क्षेत्र में दिखाई दिया, पुलिस ने किया गिरफ्तार l
तड़ीपार फिर क्षेत्र में दिखाई दिया, पुलिस ने किया गिरफ्तार lबहादराबाद 25 अक्टूबर ( महिपाल )पुलिस द्वारा 21 सितम्बर को अभियुक्त सोनू पुत्र ध्यान सिंह उर्फ़ धन्नू निवासी बहादराबाद को माननीय न्यायालय के आदेश पर दो माह के लिए जिला बदर किया गया था , लेकिन अभियुक्त दो माह की अवधी से पहले ही गाँव […]
अवैध खनन में दो ट्रेक्टर ट्रॉली सीज़, दो वारंटी भी गिरफ्तार l
अवैध खनन में दो ट्रेक्टर ट्रॉली सीज़, दो वारंटी भी गिरफ्तार lबहादराबाद 17 अगस्त ( महिपाल )बहादराबाद पुलिस ने देर रात्रि दो ट्रेक्टर ट्रॉलियो को अवैध खनन में पकड़ कर सीज़ कर दिया हैं l उल्लेखनीय हैं कि जनपद में खनन पूरी तरह बंद हैं लेकिन खनन माफिया पुलिस व प्रशासन कि आंख में धूल […]