रेल की टक्कर से अज्ञात व्यक्ति की मौत l लक्सर पुलिस के मुताबिक रेलवे स्टेशन मास्टर डोशनी के दवारा सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सोलानी रेलवे ब्रिज पर मालगाड़ी की टक्कर से ओवर ब्रिज से नीचे गिर गया है l पुलिस द्वारा तुरंत सोलानी नदी परिस्थिति रेलवे ब्रिज के नीचे पहुंचकर चेक किया गया तो एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात( मुस्लिम ) उम्र करीब 55 वर्ष शव मृतक अवस्था में मिला जिसके सिर व पीठ पर पीछे बाई तरफ गंभीर चोट हैं l पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर वास्ते पंचनामा हेतु सिविल अस्पताल रुड़की भेजा गया है पुलिस का कहना है कि मृतक के अभी तक कोई पहचान नहीं हुई है मर्तक शव के पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं जिसका होलिया निम्न प्रकार है नाम पता अज्ञात (मुस्लिम) उम्र करीब 55 वर्ष रंग गेहूंवा मुंह पर हल्की सफेद दाढ़ी लंबाई करीब 5 फुट 8 इंच, सफेद रंग का कुर्ता पजामा पहने हुए हैं व भूरे रंग का स्वेटर पहने हुए हैं जिसके पास से रंग बिरंगी लोही भी मिली है अधिक जानकारी के लिए कोतवाली लक्सर से संपर्क किया जा सकता है
Related Articles
प्रदेश के शहरी विकास मंत्री डाॅ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण की प्रगति की समीक्षा के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली।
प्रदेश के शहरी विकास मंत्री डाॅ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण की प्रगति की समीक्षा के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली। 👉 रिपोर्ट सद्दाम अली मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा प्राधिकरणों का निर्माण जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखकर किया जाता […]
कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का फूल मालाऔ से हुआ स्वागत
कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का फूल मालाऔ से हुआ स्वागतलंढौरा पीठ बाजार में हसीनुजजमा मो आरिफ व भूरा द्वारा ईद उल अजा के मौके पर फूल मालाओं से स्वागत बडे हर्षोल्लास के साथ किया गया इस मौके पर हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लियाइस मौके पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंहचैंपियन ने भाषण […]
भटिंडा पंजाब से चोरी की गई कार के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार
भटिंडा पंजाब से चोरी की गई कार के साथ 01 शातिर चोर गिरफ्तार lबहादराबाद 14 जून ( महिपाल ) लग्जरी कार हुंडई वरना बरामद आरोपी पूर्व में भी पंजाब, चंडीगढ़ से चोरी के मामलों में जा चुका जेल भगवानपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुतभेड़ के बाद फरार बदमाशों की धर पकड़ के […]