पुलिस ने दो शातिर चोरों को धर दबोचा l लक्सर राजेश कुमार गुप्ता पुत्र प्रेमचंद गुप्ता निवासी ग्राम शुद्ध टू लक्सर जिला हरिद्वार द्वारा दिनांक 20, 02,2023 की रात में अज्ञात चोरों द्वारा अपने भाई की परचून की दुकान से ताला तोड़कर दुकान से परचून का सामान चोरी हो जाने के संबंध में कोतवाली लक्सर में मुकदमा पंजीकृत कराया था घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर अमरजीत सिंह नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें पुलिस टीम उप निरीक्षक अंकुर शर्मा उप निरीक्षक एकता ममगई कांस्टेबल अनिल आदि की टीम बनाई गई टीम द्वारा घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया गया तथा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कंगाली गई सुरागी पतासी की गई पूर्व में चोरी मे जेल गए अभियुक्तों से पूछताछ की गई l पुलिस के प्रथक प्रयासों द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गण 1, हारून उर्फ टीगां पुत्र शौकीन निवासी सिधडू लक्सर जिला हरिद्वार 02, मुरसरत पुत्र शेर अली निवासी सिधडू लक्सर जिला हरिद्वार को पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान सेठपुर सिद्धाडू मार्ग लक्सर से गिरफ्तार कर लिया गया l जिनके पास से चोरी का सामान ( बीड़ी के बुरुश सरसों के तेल की बोतले दूध के पैकेट ) जिनकी अनुमानित कीमत ₹15000 सहित गिरफ्तार किया गया l तथा पूछताछ के दौरान अभियुक्त गणों ने अपने साथियों शहजाद उर्फ काला निवासी लालपुर कला लक्सर जिला हरिद्वार व अरशद निवासी गढ़ी सांगीपुर लक्सर जिला हरिद्वार बताएं जिनके द्वारा मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार कियाl पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्त गणों को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है l
Related Articles
यज्ञ से सम्भव है व्यक्तित्व परिष्कारः डॉ. महावीर अग्रवाल नियमित अग्निहोत्र से पर्यावरण परिशोधन होता हैः डॉ. बर्क
रिपोर्ट महीपाल शर्मा यज्ञ से सम्भव है व्यक्तित्व परिष्कारः डॉ. महावीर अग्रवालनियमित अग्निहोत्र से पर्यावरण परिशोधन होता हैः डॉ. बर्क हरिद्वार, 29 नवम्बर। पतंजलि विश्वविद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों में ज्ञानवर्द्धन के अतिरिक्त उन्हें मनो-शारीरिक स्वास्थ्य प्रदान कर व्यक्तित्व का समग्र विकास एवं आत्मोन्नति हेतु प्रेरित करना है। इस क्रम में जर्मन एसोसिएशन ऑफ होमा थेरेपी […]
अकोढा गांव से सटे गन्ने के खेत में शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस ।
अकोढा गांव से सटे गन्ने के खेत में शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस ।लक्सर कोतवाली क्षेत्र के आकोढा गांव से सटे गन्ने के खेत में शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। 45 वर्षीय मृतक का नाम सतवीर उर्फ पप्पू बताया जा रहा है जो अकोढा गांव का ही निवासी है। गन्ने […]
हरिद्वार जिले के सभी ब्लॉक में उप प्रधान का चुनाव निर्वाचन आयोग
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lहरिद्वार जिले के सभी ब्लॉक में उप प्रधान का चुनाव निर्वाचन आयोग के द्वारा 16 फरवरी 2023 को होना तय था| इसी क्रम में ब्लॉक बहादराबाद के ग्राम अतमलपुर बौगला में भी चुनाव कार्यक्रम समय अनुसार प्रक्रिया शुरू की गई| जिसमें सुबह 10:00 से 11:00 तक एक ही प्रपत्र रेशमा चौहान पत्नी […]