जो विकास 20 सालों में नहीं हुआ वह उमेश कुमार ने 10 माह में कराया।
👉 रिपोर्ट सद्दाम अली
खानपुर विधायक उमेश कुमार के प्रस्ताव पर दो नए हैंड पम्प ग्राम जोरासी और ग्राम थिथोला में लगाये जा रहे है – व 3 नए हैंड पम्प खादर इलाके में लगाये जा रहे है । इससे पहले अन्य एक दर्जन जगहों पर हैंड पम्प लगाए जा चुके है । धार्मिक स्थलों पर 100 नयी सोलर लाइट लगाये जाने के बाद 18 नयी सौलर लाइट अलग अलग जगहों पर स्तित धार्मिक स्थलो पर 23 फरवरी से लगायी जा रही है ।
4 बड़ी हाई मास्क लाइट – जलालपुर चोराहा ग्राम गाधारोना -केहड़ा चोराहा ग्राम -जोरासी
ग्राम -मोहम्म्द पुर 6 लाइट खादर इलाके में लगायी गयी
विधायक निधि से अभी तय लगभग 60 नयी सड़के बनायी जा चुकी है । हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से 10 बड़ी सड़क शीघ्र बनने जा रही है
साथ ही लोक निर्माण विभाग के दुवारा भी बहुत ही महत्वपूर्ण मार्ग – जिनकी संख्या आधा दर्जन है उन पर कार्ये शुरू होने वाला है । यही नही लगभग डेढ़ दर्जन छोटी सड़को पर कार्ये शुरू होने वाला है । ज़िला पँचायत के दुवारा 5 बड़ी सड़के तैयार हो चुकी है ।
600 एल ई डी लाइट जो हर गांव व कालोनी के मुख्य तिराहों व चौराहों पर लगायी जा रही है ।
सबसे बड़ी बात-अभी तक 1000 विधवा ,विकलांग, किसान , बुजुर्ग, पेंशन पर काम किया जा चुका है ।40 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जा चुका हैं । और 51 निर्धन कन्याओं का विवाह मई-जून में कराया जाना प्रस्तावित है । 70-80 बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने का काम किया जा चुका है ।
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 7 हज़ार स्कूली बच्चों को नए बर्तन देने का काम किया जा रहा है । उमेश कुमार का कहना है
अब विकास कार्ये सिर्फ बोर्ड पर नही।ज़मीनी स्तर पर दिखायी देंगे