Roorkee News Uncategorized

जो विकास 20 सालों में नहीं हुआ वह उमेश कुमार ने 10 माह में कराया।

जो विकास 20 सालों में नहीं हुआ वह उमेश कुमार ने 10 माह में कराया।

👉 रिपोर्ट सद्दाम अली

खानपुर विधायक उमेश कुमार के प्रस्ताव पर दो नए हैंड पम्प ग्राम जोरासी और ग्राम थिथोला में लगाये जा रहे है – व 3 नए हैंड पम्प खादर इलाके में लगाये जा रहे है । इससे पहले अन्य एक दर्जन जगहों पर हैंड पम्प लगाए जा चुके है । धार्मिक स्थलों पर 100 नयी सोलर लाइट लगाये जाने के बाद 18 नयी सौलर लाइट अलग अलग जगहों पर स्तित धार्मिक स्थलो पर 23 फरवरी से लगायी जा रही है ।
4 बड़ी हाई मास्क लाइट – जलालपुर चोराहा ग्राम गाधारोना -केहड़ा चोराहा ग्राम -जोरासी
ग्राम -मोहम्म्द पुर 6 लाइट खादर इलाके में लगायी गयी
विधायक निधि से अभी तय लगभग 60 नयी सड़के बनायी जा चुकी है । हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से 10 बड़ी सड़क शीघ्र बनने जा रही है
साथ ही लोक निर्माण विभाग के दुवारा भी बहुत ही महत्वपूर्ण मार्ग – जिनकी संख्या आधा दर्जन है उन पर कार्ये शुरू होने वाला है । यही नही लगभग डेढ़ दर्जन छोटी सड़को पर कार्ये शुरू होने वाला है । ज़िला पँचायत के दुवारा 5 बड़ी सड़के तैयार हो चुकी है ।
600 एल ई डी लाइट जो हर गांव व कालोनी के मुख्य तिराहों व चौराहों पर लगायी जा रही है ।
सबसे बड़ी बात-अभी तक 1000 विधवा ,विकलांग, किसान , बुजुर्ग, पेंशन पर काम किया जा चुका है ।40 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जा चुका हैं । और 51 निर्धन कन्याओं का विवाह मई-जून में कराया जाना प्रस्तावित है । 70-80 बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने का काम किया जा चुका है ।
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 7 हज़ार स्कूली बच्चों को नए बर्तन देने का काम किया जा रहा है । उमेश कुमार का कहना है
अब विकास कार्ये सिर्फ बोर्ड पर नही।ज़मीनी स्तर पर दिखायी देंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *