दो दिन पूर्व हुए पोपिन हत्याकांड का खुलासा l
बहादराबाद 23 फरवरी ( महिपाल )
दो दिन पूर्व भेल स्टेडियम लें पीछे मिली लाश का पुलिस ने आज खुलाशा करते हुए बताया कि दोस्त ने ही की थी पोपिन की हत्या l हत्या के पीछे नशे की लत पूरी करने के लिए पहले लूट का प्रयास सामने आया है l popin द्वारा लूट का विरोध करने पर विरोध करने पर दोस्त ने ही पोपिन को मौत के घाट उतार दिया था l एसएसपी हरिद्वार द्वारा प्रेस वार्ता में किया गया खुलासा थाना सिडकुल कुछ दिन पूर्व सिडकुल थाना क्षेत्रांतर्गत हॉकी स्टेडियम रोशनाबाद के पास एक शव मिला था जिसकी पहचान पोपिन पुत्र श्रवण कुमार निवासी हेतमपुर सिडकुल के रूप में हुई थी जिसके संबंध में मृतक के परिजनों द्वारा थाना सिडकुल पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा मृतक के परिजनों से मुलाकात कर मामले के खुलासे हेतु अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन कर थाना क्षेत्र से अभियुक्त रविंद्र पुत्र पालू को लूटी गई धनराशि के साथ दबोचा गया। अभियुक्त द्वारा अपनी शराब की लत को पूरा करने के लिये मृतक पोपिन उपरोक्त से पैसे लूटने का प्रयास किया लेकिन मृतक के विरोध करने पर वहां पड़े पत्थर से उसके सर पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी और जेब से 7000/- रुपये लूट कर फरार हो गया। अभियुक्त की निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त रविन्द्र पुत्र पालू निवासी ग्राम गुज्जर हेडी थाना तितावी जिला मुज्जफरनगर (उ०प्र०), हाल निवासी नन्दा वाली गली रोशनाबाद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार है ल जिसके पास से पुलिस ने लूट के 3200 /-रुपए
बरामद किए हैं वहीं हत्या में प्रयुक्त पत्थर भी बरामद किया है l