लाखों की लागत से बनी इंटरलॉकिंग सड़क का फीता काट मेयर गौरव गोयल ने किया लोकार्पण
👉 रिपोर्ट सद्दाम अली
रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने वार्ड संख्या ग्यारह,आकाशदीप कॉलोनी में बाईस लाख की लागत से निर्मित लगभग दो सौ मीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क का फीता काट लोकार्पण किया।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि निगम अंतर्गत वार्ड वासियों के सुविधा के लिए उनके द्वारा लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं।विकास कार्यों को तेजी से कराने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि जिन वार्डों में पक्की सड़क एवं नालियों का निर्माण ना होने से बरसात के समय में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती थी,वहां पर नालियां एवं पक्की सड़कों का निर्माण कराए जाने से जहां लोगों को आवागमन में सुविधा होगी,वहीं जलभराव की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी।इस अवसर पर नगर निगम के जेई प्रेम कुमार शर्मा,मलखान सिंह, गिरीश कुमार,रतन सिंह, कमला देवी एवं भावना आदि मौजूद रहे।