Roorkee News Uncategorized

प्रेस क्लब रुड़की के चुनाव में दीपक शर्मा चुने गए अध्यक्ष।

रूड़की।प्रेस क्लब रुड़की वर्ष 2023-24 के लिए चुनाव रविवार को प्रशासनिक भवन के निकट प्रेस क्लब कार्यालय में मतदान हुआ।मतदान प्रातः दस बजे से प्रारंभ हो तीन बजे तक चला।इसके बाद चार बजे से मतगणना शुरू की हुई।मतगणना में अध्यक्ष पद पर दीपक शर्मा और देशराज पाल चुनाव मैदान में उतरे।कोषाध्यक्ष पद पर अकेले नामांकन करने वाले योगराज पाल को निर्विरोध चुना गया।महासचिव पद के लिए महेश मिश्रा व अनिल सैनी,सचिव सोनू कश्यप व तोशेंद्र पाल,उपाध्यक्ष पद के लिए बबलू सैनी व पुनीत रोहिल्ला एवं निदेशक पद के लिए अमित कुमार शर्मा,नितिन कुमार व मुनीश शर्मा के बीच कांटे के टक्कर रही।चुनाव प्रबंध समिति द्वारा शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराते हुए शाम चार बजे विजई प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई जिसमें प्रेस क्लब रुड़की के हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर दीपक शर्मा उपाध्यक्ष पद पर बबलू सैनी महासचिव पद पर अनिल सैनी सचिव पद पर तोषेन्द्र पाल,निदेशक पद हेतु मुनीष शर्मा व नितिन कुमार, कोषाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध जीते योगराज पाल के नामों की घोषणा करते हुए निर्वाचित सभी पदाधिकारियों को बधाई दी गई।बड़ी संख्या में मौजूद पत्रकारों ने सभी का गर्मजोशी से फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।निर्वाचित हुए अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि वह सभी पत्रकारों को साथ लेकर कार्य करेंगे और नगर एवं क्षेत्र की समस्याओं,पत्रकार हित व नगर के समग्र विकास करने के मुद्दों को पूरी पारदर्शिता के साथ उठाया जाएगा।विजयी हुए प्रेस क्लब के पदाधिकारियों को बधाई देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी,संदीप तोमर,श्रीगोपाल नारसन,अनिल पुंडीर, सुभाष सक्सेना,रियाज कुरैशी,दीपक अरोड़ा,गौरव वत्स,मनोज वत्स,विनित त्यागी,अवनीश कश्यप,मोनू सैनी,अभिषेक सैनी,रजनीश सहगल,अनिल गोयल, अनिल त्यागी,सोनू कश्यप, टीना शर्मा,सईद कादरी, इमरान देशभक्त,ज्योति बिष्ट,राव नसीम पुंडीर,अतुल कुमार,शशांक गोयल,हर्ष हसीन,अनुप सैनी,मनोज जुयाल,हेमंत तरानिया,राहुल सिंह,नफीसुल हसन,मदन श्रीवास्तव,राहुल सक्सेना आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *