Uncategorized

रुड़की ब्लड सेंटर के सौजन्य से ग्राम अलीपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

आज जनसेवा टीम और रुड़की ब्लड सेंटर के सौजन्य से ग्राम अलीपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के गांव के व्यक्तियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जनसेवा टीम के सदस्य भगवानदास ने बताया है कि रक्तदान का शिविर गांव में पहली बार लगाया गया है। शिविर का आयोजन पहली बार होने के पश्चात भी भारी संख्या में रक्तदान कर्ता शिविर में पहुंचे थे। गांव के सभी सम्मानित व्यक्तियों ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया। गांव के सभी सम्मानित व्यक्तियों का कहना है कि गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन होते रहना चाहिए। रुड़की ब्लड सेंटर के सदस्य प्रियांश सैनी, दीक्षित सैनी, अंकुर सैनी का कहना है कि अलीपुर गांव में रक्तदान करने के लिए लोग काफी उत्साहित व जागरूक है। आगे भी उन्होंने गांव में शिविर लगाने की इच्छा जाहिर की है। क्योंकि शिविर में जनसेवा टीम व ग्रामीणों ने बहुत सहयोग किया है जिसके लिए उन्होंने सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और साथ में यह भी कहा है कि अगर किसी भी रक्तदान करता को कभी भी खून की आवश्यकता होती है तो वह तुरंत उनका सहयोग करेंगे।
शिविर का आयोजन करवाने में जनसेवा टीम के सदस्य भगवानदास, अमित चौहान, मनीष सैनी, पवन चौहान, प्रवीण चौहान,मोतीलाल, एडवोकेट अमित चौहान, राजेश, रोहित, अभिनंदन, नवीन, सुरेश, तिलक शर्मा, संदीप, मामराज, वासु चौहान, विपिन चौहान, जावेद अली, तस्लीम अहमद, शिवकुमार , विवेक, विशेष, चितवन चौहान, जयदेव सिंह, गजेंद्र चौहान, सुखबीर सिंह, रायसिंह, अमर सिंह, महेंद्र सैनी, गौतम, चंचल, संजीव , मोंटी, मोहित, सूरज इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *