देवभूमि पत्रकार एकता वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा कस्बा लंढोरा स्थित भट्टा स्कूल पर समाज सेवी सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सिंह सैनी तथा लोक जनशक्ति पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सफी एडवोकेट और लक्सर व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने शिरकत फरमाएं। मुख्य अतिथि द्वारा ब्लड डोनेट एवं गरीबों को मुफ्त भोजन वितरण करने वाले व्यक्ति तथा लंढोरा के सभासद प्रदीप जी को सम्मान पत्र एवं मोमेंटो तथा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सिंह सैनी ने कहा कि देवभूमि पत्रकार एकता वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा समाज में सेवा करने वाले व्यक्तियों का सम्मान करने से लोगों में सेवा की भावना जागृत होती है। और सेवा करने वाला व्यक्ति अपने आप में गर्व महसूस करता है। वही लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सफी ने कहा कि इस तरीके का सम्मान समारोह लोगों में सेवा करने की भावनाओं को मजबूत करता है। और हर व्यक्ति के भाव में सेवा का भाव जागता है लक्सर से आए व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि समाज में सेवा करना बहुत बड़ा काम है आदमी अपनी पूंजी से खाना बनवा कर गरीबों में बट व्हाय उससे ईश्वर भी प्रसन्न होता है। ऐसे लोगों को चिन्हित करके देवभूमि पत्रकार एकता वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा सम्मानित करना सराहनीय कार्य है। वही देवभूमि पत्रकार एकता वेलफेयर ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज वर्मा ने कहा कि हमारी संस्था ऐसे ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर सम्मान समारोह के कार्यक्रम कराती रहती है। इससे पहले यह कार्यक्रम रुड़की में कराया गया था और इस बार लंढोरा में कराया गया है। वही देवभूमि पत्रकार एकता वेलफेयर ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव दिलशाद अली ने कहा कि हमारा संगठन समाज में समाजसेवियों का हौसला बढ़ाने के लिए इस तरीके के कार्यक्रम कराता है और पत्रकारों के हित के लिए हमेशा तत्पर रहता है। यह संगठन समाजसेवियों के साथ-साथ पत्रकारों का सम्मान समारोह कार्यक्रम भी आयोजित करता है। यह संगठन संपूर्ण भारत में कार्य कर रहा है देवभूमि पत्रकार एकता वेलफेयर ट्रस्ट के दिल्ली से आए प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मोमिना बेगम ने कहा कि दिल्ली में हमारा संगठन लगातार काम कर रहा है और इस संगठन के साथ काफी संख्या में पत्रकार तथा समाजसेवी जुड़े हैं जो जनसेवा के लिए तत्पर हैं। वही देवभूमि पत्रकार एकता वेलफेयर ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलीम उम्र खान ने कहा पत्रकार समाज का आईना है वही एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपना कार्य ईमानदारी से करता रहे। कार्यक्रम में पहुंचे मोहम्मद मुबारिक ठेकेदार ने सभी को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। और कहा कि समय-समय पर यह संगठन हर व्यक्ति के लिए तत्पर खड़ा है। और मैं अभी काफी समय से इस संगठन से जुड़ कर लोगों की सेवा कर रहा हूं वही हरियाणा से पहुंचे देवभूमि पत्रकार एकता वेलफेयर ट्रस्ट के हरियाणा प्रभारी शमीम सिद्दीकी ने कहा कि संगठन सभी को जोड़ने का कार्य करता है और हमेशा ही पत्रकारों के हित में खड़ा है वही उत्तर प्रदेश से आए देवभूमि पत्रकार एकता वेलफेयर ट्रस्ट के उत्तर प्रदेश प्रभारी शराफत मिर्जा ने संगठन के कार्य और संगठन के नियमावली की जानकारी देते हुए कहा कि हमारे संगठन में पत्रकारों के साथ हो रहे अत्याचार की आवाज को हमेशा उठाया जाता है। और पत्रकारों के हित में यह संगठन उत्तर प्रदेश मैं कार्य कर रहा है वही हम हैं आजाद वेलफेयर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखें। तो वही हिंदी समाचार प्लस के सभी पदाधिकारी ने अपनी अपनी राय रखी है। कार्यक्रम के संयोजक मेहरबान मलिक, सद्दाम अली, अरुण कुमार, शहजाद अली, मोहम्मद सद्दाम, ने कहा कि यदि किसी पत्रकार के साथ किसी भी तरीके का कोई अन्याय हो रहा हो या किसी पत्रकार के साथ किसी भी तरीके की कोई परेशानी हो तो हमारा संगठन उसके लिए हमेशा तत्पर है। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन समाजसेवीयो के लिए ऐसे ही सम्मान समारोह कराता रहेगा। और पीड़ित पत्रकार की मदद के लिए हमेशा खड़ा है। यदि किसी पत्रकार के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो हमारा संगठन समय-समय पर उनको आर्थिक सहायता मुहैया कराता है और समाजसेवियों को चुनकर उनका सम्मान समारोह कार्यक्रम कराकर उनका हौसला बढ़ाने का कार्य करता है। ताकि जागरूक लोग देश हित के लिए कार्य करता रहे। वही कार्यक्रम में मनोज शर्मा, सलीम खान, कुंवर सेन सागर, मीरा कटारिया, मनमोहन शर्मा, राशिद अली, तलत परवीन, सलीम फारुकी, शाहरुख, मोहम्मद अकबर, अनिल गिरी, अख्तर अली, अब्दुल वाजिद, जितेंद्र सैनी, नूर अहमद, अरविंद गिरी, दिलशाद अली नगला इमरती वाले, अमजद अली, अरुण कुमार, हिमाशी उपाध्याय, सोनवीर सैनी, अनिल कुमार, कविता राजपूत, आदि बड़ी संख्या में पत्रकार तथा समाजसेवी लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन सद्दाम अली, एवं सलीम उमर, के द्वारा किया गया कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों ने देवभूमि पत्रकार एकता वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा कराए गए कार्यक्रम की प्रशंसा की प्रशंसा की।
Related Articles
जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय के आदेशों के क्रम में नगर निगम द्वारा लगातार कई अवैध अतिक्रमण को ढहाने ।
हरिद्वार: जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय के आदेशों के क्रम में नगर निगम द्वारा लगातार कई अवैध अतिक्रमण को ढहाने तथा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है। उसी सिलसिले में शनिवार को भी अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी।एमएनए हरिद्वार श्री दयानन्द सरस्वती के नेतृत्व में नगर निगम की टीम जैसे ही प्रातः करीब 8.00 […]
शिव महापुराण महत्वपूर्ण ग्रंथ,जिसको पढ़ने और सुनने से होती है भगवान शिव की कृपा प्राप्त,आचार्य रमेश सेमवाल
रुड़की।ज्योतिष गुरुकुलम् पुरानी तहसील में श्री शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन कथाव्यास आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज ने कहा कि भगवान शिव की अराधना,उपासना और साधना करने से पुण्य की प्राप्ति होती है।रोग और शत्रु दूर होते हैं।उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में पांच देवताओं की पूजा प्रतिदिन करनी चाहिए,जिसमें सूर्य,शिव,शक्ति,गणेश और विष्णु भगवान […]
लंढौरा पुलिस ने सट्टे की खाई बाडी करते एक युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
लंढौरा पुलिस ने सट्टे की खाई बाडी करते एक युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल। 👉 रिपोर्ट सद्दाम अली मंगलौर जनपद हरिद्वार में लोगों को कम पैसे दांव पर लगाकर ज्यादा पैसा जीतने का लालच देकर उनकी मेहनत की कमाई हड़प कर उनकी तथा उनके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब करके उनको लाचारी तथा बर्बादी […]