मोबाइल चोरी गिरोह के दो और शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में l लक्सर विजय कुमार पुत्र इलम सिंह निवासी अकोढा कला लक्सर जिला हरिद्वार ने कोतवाली लक्सर में तहरीर देकर बताया कि दिनांक 20,2, 2023 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा तथा दिनांक 7 8, 2023 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा वादी के घर के अंदर घुस कर मोबाइल व अलमारी में रख दी वह कोटा कला में ही हिमांशु पुत्र ओमपाल के घर से भी दो मोबाइल फोन में नगदी चोरी हो जाने के संबंध में अवगत करा था जिस पर कोतवाली लक्सर ने मुo अo सo 193/ 2023 धारा 380, 157 भादवी में मुकदमा पंजीकृत कर घटना की अनावरण हेतु कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें वo उo नि o अंकुर शर्मा उप निरीक्षक बबलू चौहान कनिo मनोज वर्मा कनिo शूरवीर आदि की टीम बनाई गई पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की गई सुहागी पतारसी की गई मुखबीर मामूर किए गए तथा पूर्व में चोरी के मामले में जेल गए अभियुक्त गणों से पूछताछ की गई तथा पुलिस द्वारा गहन प्रयासों द्वारा मुखबिर की सूचना पर शाहजहां पुत्र रशीद निवासी खड़ंजा कुतुबपुर लक्सर जिला हरिद्वार तथा मुस्तकीम पुत्र मुर्तजा निवासी गाण लंढोरा थाना मांगरोल जिला हरिद्वार चोरी किए गए मोबाइल फोन पीओसीओ X3 व नगदी ₹2000 के साथ रायसी रोड लक्सर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए पूछताछ करने पर अभियुक्त गणों ने नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देना बताया गिरफ्तार अभियुक्त गणों को नियमानुसार मान्य न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
Related Articles
ज्वैलर्स की दुकान में लाखों की चोरी।
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lकनखल थाना क्षेत्र अंतर्गत पंजनहेड़ी ग्राम में एक ज्वैलर्स की दुकान में लाखों की चोरी। बता दे कि देर रात तेज़ बारिश के चलते ग्रान पंजनहेड़ी में एम के ज्वेलर्स की दुकान से चोर तिजोरी में से सोने व चांदी का माल लेकर फरार होगए , सुबह ज्वेलर्स कारोबारी कमल ने दुकान […]
साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा मनाया गया तुलसी पूजन दिवस,तुलसी के पौधे को बताया मां लक्ष्मी का स्वरूप
रिपोर्ट इमरान देश भक्त साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा मनाया गया तुलसी पूजन दिवस,तुलसी के पौधे को बताया मां लक्ष्मी का स्वरूपरुड़की।साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी के नेतृत्व में महिलाओं ने एकत्रित होकर भारतीय संस्कृति को अपनाने का संदेश देते हुए तुलसी पूजन दिवस मनाया,वहीं क्रांतिकारी शालू सैनी ने कहा कि हिंदू […]
मिनी बैंक चोरी प्रकरण का पुलिस टीम ने किया खुलासा, चुराए गए कैश सहित एक शातिर दबोचा
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l मिनी बैंक चोरी प्रकरण का पुलिस टीम ने किया खुलासा, चुराए गए कैश सहित एक शातिर दबोचा शातिर चोर ने दिनदहाड़े बहादराबाद स्थित पंजाब नेशनल बैंक को मिनी बैंक को बनाया था निशाना पेचकश ने ताला खोल कैश काउण्टर में रखी करीब नब्बे हजार नगदी पर किया था अपना हाथ साफ […]