Uncategorized

कंपनी में लगी आग से एक कामगार की झूलसने से मौत

कंपनी में लगी आग से एक कामगार की झूलसने से मौत lबहादराबाद 27 फरवरी ( महिपाल ) हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में स्थित एक बड़ी नामी गिरामी कंपनी गोदरेज में काम करने वाले एक वर्कर कीआग कि चपेट में आने से मौत हो गई है lमौत की खबर नें अन्य वर्करो में सनसनी फैला दी,मामला कोई छोटा नही,कम्पनी की लापरवाही के चलते यह कर्मचारी आग की चपेट में आ गया जिस कारण वह पूरी तरह झूलझ गया,हैरान करने वाली बात ये है कि न तो उस व्यक्ति पर आग बुझाने वाले तंत्र प्रयोग किये गए,ओर न ही समय से उसे हॉस्पिटल पहुँचाया गया l बुरी तरह झूलझे साकिन पुत्र मकसूद, निवासी केमोर थाना उमरिया पीलीभीत, हाल निवासी रोशनाबाद आयु लगभग 30 वर्ष थीं, उसे गंभीर हालत में मेट्रो हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन हालत गंभीर देखते हुए उसे डॉक्टरों द्वारा दूसरे हॉस्पिटल भूमानन्द रैफर कर दिया गया, लेकिन दुर्भाग्य वहाँ के डाक्टरों ने सानिक को मृत घोषित कर दिया,जिसके बाद पुलिस ने मृतक का पंच नामा भर उसे पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है l मृतक सानिक पीलीभीत उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है मृतक के परिजनों ने कंपनी मैनेजमेंट पर लापरवाही के आरोप लगाए है,अब देखना होगा कि पीड़ित के परिवार को कहाँ तक न्याय मिलता है ओर लापरवाही के चलते इस बड़ी कम्पनी के खिलाफ प्रसाशन क्या कार्यवाही करता है?सूत्रों के हवाले से पता चला कि कंपनी परिजनों के साथ लेनदेन कर मामले को रफा दफा करने में लगी है, कुछ मुआवजा देकर मामला समाप्त किया जा सकता है l परन्तु प्रश्न है कि क्या कामगारो को जान की कीमत मात्र 2-4 लाख रुपए ही है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *