युवती का मोबाइल लूटने वाले दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार l लक्सर शिवांग सैनी पुत्र अनिल कुमार सैनी निवासी तहसील रोड लक्सर जिला हरिद्वार ने कुछ समय पहले दो बदमाशों द्वारा अपनी बहन का मोबाइल फोन लूटने के संबंध में तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत करा था घटना के खुलासे हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा आवश्यक निर्देश जारी किए गए थे जिस पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर अमरजीत सिंह के निर्देशन में टीम का गठन किया गया l जिसमें वo उo निo अंकुर शर्मा उप निरीक्षक नीरज रावत कांस्टेबल मनोज वर्मा कांस्टेबल अरुण चौहान आदि की टीम बनाई गई टीम के द्वारा घटना का निरीक्षण किया गया तथा घटना के आसपास की सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेकिंग की गई तथा सुरागी पतारसी की है मुखबिर मयूर किए गए तथा लूट व चोरी की घटनाओं में जेल गए संयुक्त गुणों से पूछताछ की गई मोबाइल सर्विस लाइंस की मदद ली गई तथा पुलिस की टीम दवारा किए गए प्रथक प्रयासों तथा मुखबिर खास की सूचना पर आकाश पुत्र अनिल निवासी ग्राम दाबकी कला लक्सर जिला हरिद्वार व नीरज पुत्र स्वर्गीय विजेंद्र निवासी उपरोक्त क़ो बलावली रोड लक्सर से गिरफ्तार किया गया l पूछताछ के दौरान अभियुक्त गणों ने नशे की लत को पूरा करने के लिए मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया जिनके कब्जे से मदद मोबाइल एम आई बरामद किया गया जिनको संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों गिरफ्तार अभियुक्त गणों को को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
Related Articles
शराब तस्कर पकडे 15 लीटर शराब, 74 पव्वे बरामद l बहादराबाद
शराब तस्कर पकडे 15 लीटर शराब, 74 पव्वे बरामद lबहादराबाद 1 सितम्बर ( महिपाल ) बहादराबाद पुलिस ने अलग अलग स्थानों से अवैध शराब तस्करी काने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिनके पास से पुलिस ने 15 लीटर अवैध शराब तथा 74 देशी शराब के पव्वे बरामद किए है जबकि एल स्कूटी भी कब्जे […]
वैलेंटाइन डे के विरोध में क्रांति सेना ने किया लठ पूजन एवं लठो को पिलाया तेल
वैलेंटाइन डे के विरोध में क्रांति सेना ने किया लठ पूजन एवं लठो को पिलाया तेलवैलेंटाइन डे की आड़ में छेड़खानी करने वालों को सबक सिखाने के लिए आज क्रांति सेना द्वारा प्रकाश मार्केट स्थित कार्यालय पर लठ पूजन का कार्यक्रम किया गया क्रांति सेना नेताओं ने कहा कि वैलेंटाइन डे की आड़ में पूरे […]
एक ही समुदाय के लोग मस्जिद में इमाम की नियुक्ति को लेकर आमने सामने, पुलिस हल निकलने की कर रही है कोशिश l
एक ही समुदाय के लोग मस्जिद में इमाम की नियुक्ति को लेकर आमने सामने, पुलिस हल निकलने की कर रही है कोशिश lबहादराबाद 22 जून ( महिपाल )बहादराबाद की मस्जिद में इमाम की नियुक्ति को लेकर बरेलवी तथा देवबंदी के लोग आमने सामने आ गए हैं, पिछले एक सप्ताह से दोनों गुट थाना, चौकी के […]