हरिद्वार : होटल क्लासिक रेजिडेंसी में आयोजित फूलों की होली का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया तथा सभी को होली के पावन पर्व की हार्दिक बधाई व शुभकामना दी l
माo कैबिनेट मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड पत्रकार संघ एवं जिला प्रेस क्लब हरिद्वार द्वारा आयोजित होने वाले होली मिलन के इस कार्यक्रम में, मैं लगभग हर बार शिरकत करता हूं l उन्होंने भारत देश की संस्कृति का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति महान है l इसमें होली, दीपावली जैसे पर्व प्रत्येक मनुष्य में एक नये उत्साह का संचार कर देते हैं l होली एक ऐसा त्योहार है, जिसमें सभी भेदभाव भुला कर आपस में एक दूसरे के गले मिलते हैं l उन्होंने इस मौके पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति कर रहा है l
होटल क्लासिक रेजिडेंसी परिसर पहुँचने पर माo कैबिनेट मंत्री का भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया lइस अवसर पर हरिद्वार विधायक श्री मदन कौशिक, परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद मुनि जी महाराज, महामंडलेश्वर हरि चेतनानंद जी,
ललितानंद गिरी , श्रीमहंत रविन्द्र पूरी जी, महंत रघुवीर दास, श्री हरक सिंह रावत, मेयर अनीता शर्मा, सुश्री संतोष कश्यप, श्री संजय पालीवाल श्री संजय अग्रवाल, डॉ विशाल गर्ग, श्री राजवीर चौहान, श्री राकेश वालिया, प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में मीडिया बंधु आदि उपस्थित थे l