सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान,हेलमेट नहीं पहनने पर दुपहिया वाहनों के काटे चालान।
👉 रिपोर्ट सद्दाम अली
रुड़की।नगर रुड़की में लगातार बढ़ रही जाम की समस्या तथा दुपहिया एवं तिपहिया वाहनों की बढ़ती संख्या के चलते सिविल लाइन कोतवाली के दरोगा तरुण कुमार के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने चेकिंग अभियान चलाया,जिसमें हेलमेट नहीं पहने वाले तथा वाहनों के कागजात ना होने पर वाहन चालकों के चालान काटे गए,साथ ही दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के प्रति प्रेरित किया तथा ट्रैफिक के नियमों का पालन करने का आदेश देते हुए पुलिसकर्मियों ने कहा कि नियम विरुद्ध चलने के कारण जहां लगातार सड़कों पर दुर्घटनाएं बढ़ रही है,वहीं जाम की समस्या भी नगर में एक प्रमुख समस्या बनती जा रही है,इसके अलावा नगर के सिविल लाइन एवं बीटी गंज बाजार स्थित पुलिसकर्मियों द्वारा बेतरतीब खड़े वाहनों एवं अतिक्रमण करने वाले लोगों को नसीहत देकर छोड़ दिया गया।