रुड़की।नगर निगम रुड़की एवं स्पर्श गंगा के संयुक्त तत्वाधान में महिला स्वच्छता प्रहरियों के सम्मान कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में पहुंची डॉक्टर आरुषी निशंक ने कहा कि हिमालय पर्वत से निकलने वाली मां गंगा की पवित्रता को बनाए रखने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार पूरी तरह से संकल्पित है और स्पर्श गंगा के अंतर्गत मां गंगा को स्वच्छ रखने व इसकी पवित्रता को बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक योजना बनाकर कार्य किया जा रहा है।इस कार्य में जहां अनेक संस्थाओं,साधु-संतों तथा नागरिकों का सहयोग मिल रहा है,वहीं केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी मां गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य कर रही है।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि मां गंगा भारतीय संस्कृति की धरोहर है तथा इसको सुरक्षित एवं सुंदर बनाए रखना हम सब का कर्तव्य है।इस दौरान अतिथियों द्वारा महिला स्वच्छता प्रहरियों का सम्मान किया गया तथा मेयर गौरव गोयल ने डॉक्टर आरुषि निशंक का स्वागत किया।इस अवसर पर आचार्य पंडित रमेश सेमवाल,संयोजिका सावित्री मंगला व गीता कार्की,पार्षद हेमा बिष्ट,रीता चमोली,मनु रावत,रजनी,रेनू शर्मा, कमला,राजबाला,सुरेश, सुनीता,बबली,सुशीला,गीता कुलदीप आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Related Articles
उपभोगता का ए टी एम कार्ड बदल कर निकले 39 हज़ार रुपए l
उपभोगता का ए टी एम कार्ड बदल कर निकले 39 हज़ार रुपए lबहादराबाद 6 जुलाई ( महिपाल )बाहदराबाद निवासी चेतन चौहान पुत्र साधु राम चौहान ने बहादराबाद पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गत 3 जुलाई को उसने बहादराबाद कि पीठ बाजार स्थित एस बी आई के ए टी एम से 1000/ रुपए निकले थे, […]
महिलाओं को मिला गौरा शक्ति एप का सुरक्षा कवच
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l महिलाओं को मिला गौरा शक्ति एप का सुरक्षा कवच :- थानाध्यक्ष बहादराबादराजकमल कॉलेज की छात्राओं को गौरा शक्ति एप के बारे में जागरूक कियाराजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कॉलेज बहादराबाद हरिद्वार के कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं और स्टाफ से श्री नितेश शर्मा थानाध्यक्ष बहादराबाद व उनकी टीम द्वारा उत्तराखंड पुलिस ऐप […]
न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार,
रिपोर्ट पहल सिंह न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार, लक्सर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा, माननीय न्यायालय से प्राप्त आदेशों को सत प्रतिशत तमिल के जाने के लिए निर्देश जारी किया गया था, जिसका अनुपालन करते हुए कोतवाली प्रभारी निरक्षक लकसर के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया […]