मंगलौर पुलिस ने मात्र 12 घंटों में एक चोर अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
👉 रिपोर्ट सद्दाम अली
कोतवाली मंगलौर पर वादी अरशद निवासी लंढौरा कोतवाली मंगलौर हरिद्वार द्वारा अपने घर में कुछ कीमती मोबाइल नगद पैसे तथा एटीएम व अन्य दस्तावेज चोरी होने के संबंध में अंतर्गत धारा 380 आईपीसी में मुकदमा पंजीकृत कराया मुकदमा पंजीकृत होने के पश्चात प्रभारी निरीक्षक मंगलौर मनोज मेनवाल द्वारा तुरंत चौकी प्रभारी लंढौरा पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में घटना के अनावरण हेतु टीम निकाली गई टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों को खंगाल कर मुखबिर मामूर किए गए जिसके फलस्वरूप मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी लंढौरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा निम्न एक अभियुक्त को मय चोरी के माल के शिकारपुर रोड से गिरफ्तार किया गया अभी के कब्जे से चोरी किया हुआ है निम्न माल बरामद किया गया है अभियुक्त शातिर किस्म का चोर है के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- गुलशेर पुत्र नासिर निवासी मोहल्ला बाहरी किला लंढौरा
बरामद माल
1- दो अदर मोबाइल ओप्पो कंपनी
- 1300₹ नगद
3 .दो एटीएम कार्ड - एक आधार कार्ड
पुलिस टीम - सब इंस्पेक्टर श्री पुष्पेंद्र सिंह
- कॉन्स्टेबल 458 मनीष
- कांस्टेबल 360 अरुण चमोली