रुड़की।समाजसेवी एवं पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद जावेद (फैंसी) ने बंधा रोड,भारत नगर स्थित नालियों की सफाई एवं मरम्मत के कार्यों के साथ ही लोहे के चेंबर अपनी देखरेख में संपन्न कराया।पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद जावेद ने कहा कि उनका वार्ड लंबे समय से जल निकासी ना होने,जलभराव तथा नालियों के क्षतिग्रस्त होने के चलते वार्ड वासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है,जिसे देखते हुए उनके द्वारा अपने वार्ड में इस समस्या से निपटने के लिए लगातार विकास के कार्य कराए जा रहे हैं।पक्की सड़कें बनाने एवं पथ प्रकाश तथा स्वच्छता अभियान भी लगातार जलाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद से लगातार अपने वार्ड के लिए उनके प्रयास जारी है और आज इस वार्ड में लंबे समय से विभिन्न समस्याओं को पूरा करने के लिए काफी हद तक कार्य किया जा चुका है।उन्होंने कहा कि शीघ्र ही रमजान शुरू होने वाला है और गर्मी के मौसम के चलते इस वार्ड में मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ने लगा है,जिसके लिए उनके द्वारा नगर निगम के अधिकारियों एवं मेयर गौरव गोयल से शीघ्र वार्ड में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव तथा फॉकिंग का कार्य रमजान के माह में आरंभ किए जाने का आग्रह किया गया है।इस मौके पर मोहम्मद इसरार,मोहम्मद यूनुस आदि भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Related Articles
संचार क्रांति के बदलते इस परिवेश में रामलीलाएं आज भी भारतीय संस्कृति को बनाती हैं जीवंत,गौरव गोयल
रिपोर्ट इमरान देश भक्त रुड़की।विगत 64 वर्षों से चली आ रही मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामलीला समिति,पुरानी तहसील,रुड़की की सातवें दिन की रामलीला का शुभारंभ नगर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर यहां पहुंचकर भगवान श्री राम के दरबार में दीप प्रज्वलित कर एवं आरती करके किया,वहीं […]
एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर ट्राली अवैध खनन में किया सीज
एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर ट्राली अवैध खनन में किया सीज ll लक्सर पुलिस ने बाणगंगा नदी में हो रहे अवैध खनन की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए बाणगंगा नदी में घेराबंदी कर अवध अवैध खनन कर रहे जेसीबी व एक ट्रैक्टर ट्राली को जिसमें आरबीएम / रेत भरा हुआ था पकड़कर सीज कर […]
प्रदूषण फैलाने वाली 5 काँपनियो को किया गया सील l
प्रदूषण फैलाने वाली 5 काँपनियो को किया गया सील lबहादराबाद 11 नवम्बर ( महिपाल )गंगा विहार कॉलोनी वासियों पवन रावत, सचिन कुमार, दोहन सिंह, सुरेश, संजय आदि ने जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे से क्षेत्र में प्रदूषण फैला रही दादूपुर गोविंदपुर की फैक्ट्रीयों को बंद कराए जाने की मंगल करते हुए कहाँ कि कॉलोनी वासी पहले […]