रुड़की।भाजपा महिला मोर्चा द्वारा नगर निगम सभागार में हुई सुषमा स्वराज सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए भाजपा प्रदेश महिला मोर्चाध्यक्ष आशा नौटियाल ने कहा कि महिलाओं ने हर युग में युग परिवर्तन का काम किया है,चाहे स्वतंत्रता आंदोलन हो या देश में बदलाव लाने का प्रश्न हो प्रत्येक क्षेत्र में महिला शक्ति पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अग्रणी रही है।उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को महिला शक्ति साकार कर रही है और उनकी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है।कार्यक्रम में विशेष अधिकारों पर बोलते हुए पूर्व राज्य मंत्री निरुपमा गौड़ ने कहा कि आज विश्व में हर देश की महिलाएं अपना योगदान दे रही हैं,लेकिन भारत की महिला शक्ति के आगे विश्व की तमाम महिलाएं अपना प्रदर्शन कर रही है।उन्होंने कहा कि आज भारत की महिला शक्ति ने भारत के भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है और आगामी लोकसभा 2024 में भी महिला शक्ति के बल पर ही नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर बोलते हुए प्रदेश प्रभारी विमला नैथानी,भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि सुषमा स्वराज जी को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम आज देश को सुदृढ़-समृद्ध और विकासशील बनाएं और भारतीय जनता पार्टी की नीतियों के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी के सपनों को साकार करें।इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री श्रीमती निरूपा गौड,महिला आयोग की पूर्व सदस्य राखी चंद्रा एवं डॉ.मधु सिंह रानी देवयानी सिंह,मेयर की धर्मपत्नी एवं कार्यक्रम अध्यक्ष शालिनी गोयल,वैजयंती माला पूर्व जिला पंचायत सदस्य, महिला मोर्चा की जिला प्रभारी सावित्री मंगला वह महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष प्रतिभा चौहान ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।संचालन प्रतिभा चौहान द्वारा किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिगणों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। अंत में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं सरुनिका बंसल शर्मा,रीना डेंड्रियाल, इस दीप कौर प्रीति तोमर सुमन आर्य मंजू सैनी मीना भाटिया अंजुम आदि को सुषमा स्वराज अवार्ड से नवाजा गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख करुणा कर्णवाल,कार्यक्रम संयोजिका ममता राणा, संयोजिका हेमा,मीनू सिंह, ममता मित्तल,शशि जैन, पूनम त्यागी,हेम बिष्ट पार्षद,कविता रावत,मीनूश्री,नीरज रंधावा, चंदेल,रीना अग्रवाल,अनिता जोशी,गीता मलिक, चंद्रकांता,गीता रानी,संतोष अरोड़ा,मिथिलेश राठी, सुनीता गोस्वामी,वीरमति यादव,चंचल सुनीता, मिनोचा,मनीषा,रचना, मीनाक्षी,मंजू भारती,तृप्ति कंसल,राजेश्वरी,पुष्पा, सरस्वती,दमयंती,मीरा कपिल,नीतू शर्मा,सुमन रोतेला,नीलकमल,पूजा नंदा,मंजू रावत,नजमा, संगीता,बिमला,नीलम रानी, अंजू सिंह,पूनम,उमा दीवान,किरण,शिवानी, भावना,सोनम,आसमा, ममतेश,नंदा गिरी,संतोष राणा,शिखा राजपूत, मोनिका,रेखा,अनुराधा, विदिशा,अर्चना,सर्वेश,नेहा, पार्वती आदि अनेक महिलाएं मौजूद रहीं।
Related Articles
साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट ने आसमान से बरसती आग से दिलाए लोगों को राहत,निर्जला एकादशी पर्व पर ठंडे शरबत का किया वितरण
रुड़की/मुजफ्फरनगर।निर्जला एकदाशी पर्व पर साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा ठंडे शरबत की छबील लगाकर लोगों को ढंडा शरबत पिलाया गया।साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने लोगों को रोक-रोक कर ठंडा शरबत पिलाने का कार्य किया।ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी ने आसमान से बरसती आग एवं भीषण गर्मी से होने वाली बीमारियों के बारे में […]
मोबाइल चोर गिरोह का एक शातिर चोर गिरफ्तार दूसरा फरार
मोबाइल चोर गिरोह का एक शातिर चोर गिरफ्तार दूसरा फरार l लक्सर पाल सिंह कश्यप पुत्र बारूद सिंह निवासी लक्सर जिला हरिद्वार द्वारा दिनांक 26, 2 20 23 को कोतवाली लक्सर मैं तहरीर देकर बताया कि मेरी दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा मोबाइल फोन व नकदी चोरी कर ली गई है जिसकी तहरीर पर लक्सर […]
रक्तदान से आप भी किसी के जीवन का एक जरिया बन सकते हैं,कुर्बान पठान
रक्तदान से आप भी किसी के जीवन का एक जरिया बन सकते हैं,कुर्बान पठानहरिद्वार।समाजसेवी कुर्बान पठान ने गुरूद्वारा कटारा बाजार,स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदान किया।उन्होंने पांचवीं बार रक्तदान किया।कुर्बान पठान ने कहा कि रक्तदान एक सामान्य प्रक्रिया है,इससे किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं है।लोगों को भ्रांतियों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।18 से […]