रुड़की।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव साह ने कहा कि निष्पक्ष एवं सच्ची खबरों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य पत्रकारिता से जुड़े लोग बखूबी निभाते हैं,इसलिए इसे भारतीय लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भी माना गया है।उक्त् विचार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव साह ने रामनगर स्थित होटल में आयोजित प्रेस क्लब रुड़की के वार्षिक शपथ ग्रहण समारोह में व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में ईमानदारी की पत्रकारिता करना किसी तपस्या से कम नहीं है।कुछ लोग तो शौकिया पत्रकार बन जाते हैं,लेकिन कुछ लोग पत्रकारिता को मिशन मानकर एक सेवा का माध्यम मानते हैं,जबकि आज के भौतिक युग में कुछ लोग इसको आय का साधन भी समझ रहे हैं,जो पत्रकारिता के नियमों के उद्देश्यों के विरुद्ध है।हमें ऐसे आदर्श प्रस्तुत करने चाहिए ताकि हम गणेश शंकर विद्यार्थी जैसे पत्रकारों की श्रेणी में आकर खड़े हो जांए।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि पत्रकार केवल सूचना का माध्यमिक नहीं बल्कि समाज को नई दिशा देने वाले ऐसे प्रहरी हैं,जिनसे समाज को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। वरिष्ठ भाजपा नेता मयंक गुप्ता व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चौ.राजेंद्र सिंह ने कहा कि पत्रकार आज देश की स्थिति को बदलने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सचिन गुप्ता और ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने कहा कि यह गर्व की बात है कि रुड़की में पत्रकारिता के क्षेत्र में ऐसे विद्वान लोग हैं,जो सेवाभाव मानकर पत्रकारिता को अपना जीवन का हिस्सा समझते हैं।वरिष्ठ पत्रकार तपन सुशील एवं श्रीगोपाल नारसन ने कहा कि पत्रकारिता को लोग फूलों की सेज समझते हैं,जबकि यह कांटो भरा ऐसा रास्ता है,जिस पर अपने दामन को बचा कर चलना पड़ता है।उन्होंने कहा की पत्रकारिता एक आग का दरिया है,जिसमें डूब के जाना पड़ता है।भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,सुशील त्यागी, आचार्य पंडित रजनीश शास्त्री,एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह व भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव कौशिक ने कहा कि आज के युग में पत्रकारों की जिम्मेदारी है कि वह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को और मजबूत बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। हेमंत तरानिया के संचालन में हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भाजपा नेता संजय अरोड़ा,वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी,डॉ.अनिल शर्मा,पार्षद विवेक चौधरी,संजीव तोमर,कुलदीप तोमर,प्रदुमन पोसवाल,रामगोपाल कंसल, नरेश यादव,रोबिन चौधरी, आदिल फरीदी,सुभाष सक्सेना,नीलम चौधरी,हेमेंद्र चौधरी,योगराज पाल,बबलू सैनी,देशराज पाल,नितिन कुमार,अनिल पुंडीर,सईद कादरी,एनए पुंडीर,ब्रह्मानंद चौधरी,अश्वनी उपाध्याय,रियाज पुंडीर, सुरेंद्र वर्मा,शशांक गोयल,मुनव्वर अली,पीयूष शर्मा,रियाज कुरैशी,जेपी शर्मा,तोषेंद्रपाल सिंह,संदीप तोमर पूर्व अध्यक्ष,राव सरवर,अली खान,टीना शर्मा,अखिलेश गुप्ता,शिवम कुमार,अवनीश कश्यप, विजेंद्र सिंह,विशाल शर्मा,अनिल सैनी,अनूप सैनी,मनोज जुयाल,गौरव वत्स,दीपक अरोड़ा,राहुल सक्सेना,अली मेहंदी,इमरान देशभक्त,अमन वर्मा,मानसी सैनी,प्रीति अग्रवाल,रजनीश सहगल,तनुज राठी,पंकज सोनकर आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।शपथ ग्रहण के पश्चात प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक शर्मा द्वारा सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंट कर सम्मान किया गया तथा नफीस उल हसन द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी गई।
Related Articles
मोटर साईकिल चोरी में दो आरोपी गिरफ्तार l
मोटर साईकिल चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार l थाना पथरी पुलिस ने साईकिल चोरो को मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है l थाना अध्यक्ष पथरी रविन्द्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में मोटर साईकिल चोरो को गिरफ्तार करने के लिए सूचनाए प्राप्त करने के साथ सीसीटीवी कैमरो की फुटेज का अवलोकन […]
संत गुरु रविदास जयंती सकुशल संपन्न किए जाने हेतु डूंगरपुर व भिककमपुर पुलिस ने किया गोष्ठी का आयोजन l
संत गुरु रविदास जयंती सकुशल संपन्न किए जाने हेतु डूंगरपुर व भिककमपुर पुलिस ने किया गोष्ठी का आयोजन l लक्सर आगामी गुरु रविदास जयंती कुशल कुशल बनाए जाने के उपलक्ष में श्रीमान पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्सर चौकी प्रभारी भिकक्रमपुर चौकी प्रभारी रायसी विक्रमपुर चौकी में संत गुरु रविदास कमेटी के संचालक व सदस्यों तथा ग्रामीणों व […]
खानपुर विधायक ने लक्सर बाजार में डेंगू से बचाव के लि दवाई का छिड़काव करवाया।
खानपुर विधायक ने लक्सर बाजार में डेंगू से बचाव के लि दवाई का छिड़काव करवाया।लक्सर खानपुर विधायक के द्वारा डेंगू से बचाव के लिए लक्सर नगर पालिका क्षेत्र के बाजार में ट्रैक्टर से दवाई का छिड़काव किया कराया गया। खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा ने बताया कि डेंगू का प्रकोप पूरे भारत में अपने पांव […]