विधायक अनुपमा रावत ने माननीय मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर की मुआवजा दिलवाने की मांग ll हरिद्वार l विधायक अनुपमा रावत ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को एक पत्र भेजकर ओला बारी व तेज हवाओं से हुई नष्ट फसलों से किसानों को भारी नुकसान हुआ है l जिस पर विधायक अनुपम रावत ने भारी दुख जताया है l उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से किसानों को सरकार द्वारा का फसलों का मूल्यांकन कर किसानों को फसलों का अंकल मूल्य दिलवाले की मांग की है l विधायक अनुपम रावत ने बताया कि के कुछ स्थानों पर अधिक ओला बारी होने से गेहूं, सरसों, मटर और मसूर जैसी दलहनी फसलें पूर्णता नष्ट हो गई हैl तथा आगामी गन्ने की फसल जो फिलहाल में बोई गई थी वह भी नष्ट हो गई है जिसको लेकर किसानो क़ो बहुत भारी नुकसान हुआ हैl किसानों की समस्या को देखते हुए l हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र से विधायक अनुपम रावत जी ने माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी को एक पत्र भेजकर किसानों की फसल में हुए भारी नुकसान को देखते हुए l उन्होंने कहा है कि किसानों को प्रशासन एवं फसल बीमा कंपनी दवारा इसका मूल्यांकन करने का आदेश दें जिससे प्रशासन व फसल बीमा कंपनी मूल्यांकन कर नष्ट हुई फसलों का सही मूल्य किसान को देखकर उसके नुकसान की भरपाई की जा सकेl तथा किसान को भोला बारी और तेज हवा से हुए नष्ट फसलों के नुकसान से राहत मिल सके l
Related Articles
इस दिन आएगी पीएम किसान की 15वीं किस्त! खाते में भेजे जाएंगे 2000 रुपये,
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। मोदी सरकार पीएम किसान के लाभार्थियों को इसी महीने 15वीं किस्त जारी कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त नवंबर महीने के अंत […]
चौधरी दिनेश कुमार के निवास कार्यालय पर किया गया राष्ट्रीय किसान यूनियन का विस्तार।
चौधरी दिनेश कुमार के निवास कार्यालय पर किया गया राष्ट्रीय किसान यूनियन का विस्तार।लक्सर दाबकी कला में चौधरी दिनेश कुमार भविष्य के नेता जिला अध्यक्ष युवा की बैठक पर राष्ट्रीय किसान यूनियन की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया चौधरी दिनेश कुमार भविष्य के नेता युवा जिला अध्यक्ष दाबकी कला ने बताया कि जो सरकारें किसान […]
शांति व्यवस्था भंग करने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
रिपोर्ट पहल सिंह शांति व्यवस्था भंग करने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लक्सर ग्राम गंगदासपुर लक्सर जिला हरिद्वार कंट्रोल रूम में लड़ाई झगड़ा होने की सूचना प्राप्त हुई, सूचना मिलने पर चेतक कर्मचारी गण तुरंत मौके पर पहुंच गए देखा कि जमीनी विवाद को लेकर नेतराम पुत्र दाताराम द्वारा जमीनी विवाद को […]