पुलिसकर्मी पर फायरिंग के मामले में फरार इनामी अभियुक्त की संपत्ति की गई कुर्क l लक्सर 16 अगस्त 2022 को पुलिसकर्मीयों पर फायरिंग के मामले में लक्सर कोतवाली में पंजीकृत मुकदमा संख्या 991/ 20 22 धारा 307, 332, 333, 336, 353, 420, 398, 120 बी भदवी फरार/ इनामी बदमाशो जावेद पुत्र इदरीश व फुरकान पुत्र शौकत निवासी गण लंढोरा गुर्जर थाना रामपुर मनिहारान उत्तर प्रदेश व साबिर पुत्र रकमुद्दीन निवासी रामपुर टिकारी थाना नकुड जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं किंतु अभियुक्त गण गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदलते जा रहे हैं फरार अभियुक्त गणों के विरोध मान्य न्यायालय द्वारा कुर्की वारंट जारी किए गए हैं l जिस पर एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर दिनांक 20,3, 2023 को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर के नेतृत्व में फरार चल रहे इनामी अभियुक्तगणो के रोपड़ ढोल बजाकर मुनादी करवाकर कुर्की की कार्रवाई की गई l लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मियों पर फायरिंग मामले में माननीय न्यायालय फरार अभियुक्त गणों के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई आदेश जारी किए गए थे आज अभियुक्त गणों के गोरखपुर ढोल बजाकर मुनादी करवाकर कुर्ती के गले की गई
Related Articles
अवेध खनन पर फिर प्रशासन शख्त –
अवेध खनन पर फिर प्रशासन शख्त – जनपद व तहसील हरिद्वार के भोगपुर क्षेत्र से मिल रही अवैध खनन/ भंडारण की सूचनाओ के संदर्भ में जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय द्वारा राजस्व एवं खनन विभाग को पुनः कड़ी कार्यवाही के निर्देश जारी किये।संज्ञानित हो कि जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा हाल ही में वर्षाकाल को देखते हुय […]
256 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार
बुग्गावाला पुलिस ने मादक पदार्थों आदि की रोकथाम करने हेतु सघन चैकिंग अभियान चला रखा था।अभियान के दौरान पुलिस ने एक नशा तस्कर को 256 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपी के पास से एक इलेक्ट्रिक तराजू व 450 रूपये की नगदी भी बरामद की है।आरोपी चरस को फुटकर मे देहरादून […]
अवध चाकू के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार l
अवध चाकू के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार l लक्सर: लक्सर पुलिस ने एक अभियुक्त को किसी संज्ञा वारदात को अंजाम देने की फिराक से घूम रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है हरिद्वार एसएसपी द्वारा अवैध शास्त्र का प्रयोग करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए आदेश जारी किए गए जिनका अनुपालन करते हुए लक्सर […]