पुलिसकर्मी पर फायरिंग मामले में फरार इनामी अभियुक्त की संपत्ति की गई कुर्क l लक्सर 16 अगस्त 2022 को पुलिसकर्मीयों पर फायरिंग के मामले में लक्सर कोतवाली में पंजीकृत मुकदमा संख्या 991/ 20 22 धारा 307, 332, 333, 336, 353, 420, 398, 120 बी भदवी फरार/ इनामी बदमाशो जावेद पुत्र इदरीश व फुरकान पुत्र शौकत निवासी गण लंढोरा गुर्जर थाना रामपुर मनिहारान उत्तर प्रदेश व साबिर पुत्र रकमुद्दीन निवासी रामपुर टिकारी थाना नकुड जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं किंतु अभियुक्त गण गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदलते जा रहे हैं फरार अभियुक्त गणों के विरोध मान्य न्यायालय द्वारा कुर्की वारंट जारी किए गए हैं l जिस पर एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर दिनांक 20,3, 2023 को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर के नेतृत्व में फरार चल रहे इनामी अभियुक्तगणो के रोपड़ ढोल बजाकर मुनादी करवाकर कुर्की की कार्रवाई की गई l लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मियों पर फायरिंग मामले में माननीय न्यायालय फरार अभियुक्त गणों के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई आदेश जारी किए गए थे आज अभियुक्त गणों के गोरखपुर ढोल बजाकर मुनादी करवाकर कुर्ती के गले की गई
Related Articles
खानपुर विधायक उमेश कुमार का फूंका पुतला
रिपोर्ट सलीम फारुकी विधायक उमेश कुमार का फूंका पुतलारुड़की लंढौरा खानपुर विधायक उमेश कुमार का एक अश्लील वीडियो वायरल हुआ इस अश्लील वीडियो के वायरल होने के उपरांत लंढौरा वासियों ने गुस्से में आकर लंढौरा चौक पर विधायक उमेश कुमार का पुतला फूका और उमेश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए जनता का कहना है सरकार […]
शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले 8 लोगों को भेजा जेल
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले 8 लोगों को भेजा जेल गिरफ्तार अभियुक्त गण । 1- संजय पुत्र सुभाष काला निवासी राजीव नगर आर्य नगर चौक ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 18 वर्ष2- बलिन्दर उर्फ सूरज पुत्र सुभाष निवासी राजीव नगर आर्य नगर चौक ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 21 वर्ष3- अंकित पुत्र जातिराम नि0 भूरणी […]
कलियर पुलिस एवं गौवंश संरक्षण स्क्वायड की संयुक्त टीम ने एक घर पर छापेमारी कर एक कुंटल 70 किलोंग्राम गौमांस पकड़ा..एक महिला गिरफ्तार तीन फरार.. मौकें से अवशेष,छुरी,कुल्हाड़ी,तराजू बरमद l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l कलियर पुलिस एवं गौवंश संरक्षण स्क्वायड की संयुक्त टीम ने एक घर पर छापेमारी कर एक कुंटल 70 किलोंग्राम गौमांस पकड़ा..एक महिला गिरफ्तार तीन फरार.. मौकें से अवशेष,छुरी,कुल्हाड़ी,तराजू बरमद l कलियर पुलिस एवं गौवंश सरंक्षण स्क्वायड की संयुक्त टीम ने पिरान कलियर के एक घर पर छापेमारी कर एक कुंटल 70 […]