Uncategorized

पुलिसकर्मी पर फायरिंग मामले में फरार इनामी अभियुक्त की संपत्ति की गई कुर्क

पुलिसकर्मी पर फायरिंग मामले में फरार इनामी अभियुक्त की संपत्ति की गई कुर्क l लक्सर 16 अगस्त 2022 को पुलिसकर्मीयों पर फायरिंग के मामले में लक्सर कोतवाली में पंजीकृत मुकदमा संख्या 991/ 20 22 धारा 307, 332, 333, 336, 353, 420, 398, 120 बी भदवी फरार/ इनामी बदमाशो जावेद पुत्र इदरीश व फुरकान पुत्र शौकत निवासी गण लंढोरा गुर्जर थाना रामपुर मनिहारान उत्तर प्रदेश व साबिर पुत्र रकमुद्दीन निवासी रामपुर टिकारी थाना नकुड जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं किंतु अभियुक्त गण गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदलते जा रहे हैं फरार अभियुक्त गणों के विरोध मान्य न्यायालय द्वारा कुर्की वारंट जारी किए गए हैं l जिस पर एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर दिनांक 20,3, 2023 को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर के नेतृत्व में फरार चल रहे इनामी अभियुक्तगणो के रोपड़ ढोल बजाकर मुनादी करवाकर कुर्की की कार्रवाई की गई l लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मियों पर फायरिंग मामले में माननीय न्यायालय फरार अभियुक्त गणों के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई आदेश जारी किए गए थे आज अभियुक्त गणों के गोरखपुर ढोल बजाकर मुनादी करवाकर कुर्ती के गले की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *