राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन l
बहादराबाद 23 मार्च ( महिपाल )
मां सरस्वती पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहादराबाद में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के एनएसएस का सात दिवसीय शिविर का समापन विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के साथ संपन्न हुआ l जिसमें यज्ञ,योगाभ्यास स्वच्छता अभियान,बौद्धिक सत्र व सामाजिक जागरूकता सत्र,सांस्कृतिक संध्या आदि की गतिविधियां आयोजित की गई l समापन अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव बलदाऊ देवांगन एवं विश्वविद्यालय की डीन संकायाध्यक्ष प्रो.ईश्वर भारद्वाज,डीन स्कूल ऑफ योग हेल्थ अधिकारी प्रो.सुरेश वर्णवाल,एच.आर अधिकारी अश्वनी शर्मा एवं अन्य अधिकारियों ने शिविर में सभी स्वयंसेवी को स्नेहाशीष व मार्गदर्शन के साथ आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविरों से समाज में जागरूकता उत्पन्न की जा सकती हैं l ऐसे आयोजन बार-बार होते रहने चाहिए l इस अवसर पर कैंप के समन्वयक उमाकांत इंदौलिया ने शिविर की सफलता के लिए सभी आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया l कैंप में डॉ.ईस्पित,डॉ.मोहित शर्मा, प्रखर पाल,लालिमा,गायत्री शर्मा,ऋचा आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया।शिविर स्थल के संस्थापक दयानंद चौहान व प्रबन्धक अमित चौहान को सात दिवसीय शिविर के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।