Uncategorized

जिला खनन अधिकारी खनन की सूचना पर भी मौके पर नहीं पहुंची खनन टीम।

जिला खनन अधिकारी खनन की सूचना पर भी मौके पर नहीं पहुंची खनन टीम।

हरिद्वार(पंकज जायसवाल)बहादराबाद क्षेत्र नवनिर्मित कालोनी में मिट्टी भराव का अवैध खनन बेरोकटोक जारी हैं जबकि खनन अधिकारी प्रदीप कुमार को सूचना देने के बावजूद भी कोई खनन टीम मौके पर नहीं पहुंची जिस कारण खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं वहीं एआरटीओ हरिद्वार उडन दस्ते की टीम विभाग के उच्च अधिकारी के साथ जिस स्थान पर वाहनों कि चेकिंग कर रही थी,ठीक उन्हीं के सामने से ओवरलोड मिट्टी से भरा डंपर धूल उड़ाते हुए गुजर गया। एआरटीओ ने अन्य वाहनों को तो रोककर ओवरलोड वाहनों की जांच पड़ताल की, लेकिन खनन से भरे डंपर को न तो उन्होंने रोका और ना ही रोकने की जहमत उठाई, जिससे लगता हैं कि खनन माफिया का ऊपर से नीचे तक सबके साथ संबंध बना हुआ हैं।ऐसे में जिला खनन अधिकारी अपने काम को अंजाम ना देकर खनन माफियाओं को सह प्रदान कर रहे हैं।वहीं अवैध रूप से चल रही जेसीबी मशीन की पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस टीम के पहुंचने से पहले ही जेसीबी मशीन चालक पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गया।इससे स्पष्ट होता हैं कि कहीं ना कहीं खनन माफिया के सम्पर्क काफी मजबूत होना दर्शाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *