रिपोर्ट महिपाल शर्मा
l शांतिपूर्वक धरना देने जा रहे कांग्रेसियो को पुलिस नें किया गिरफ्तार l पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ. हराकर सिंह रावत को पुलिस द्वारा धरने के स्थल से पूर्व ही पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया और थाना बाहदराबाद में लाकर छोड़ दिया जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ नें थाने के गेट पर ही केंद्र और प्रदेश की मोज़ूड़ा सरकार पर तानाशाही का आरोप लफैते हुए नारे बाज़ी शुरू करदी और कहाँ कि केंद्र जी मोदी सरकार हार मोर्चे पर विफल हो रागी है l राहुल गाँधी द्वारा जनहित के मुद्दों को नहीं तों सांसद में और नहीं ही सडक पर उठाने देना चाहती है, राजुल गांधी कि संसदीय सदस्यता को समाप्त करना भारतीय लोक तंत्र की हत्या है कबग्रेस इसका हर संभव विरोध करती रहेंगी l
डॉ. सड़क सिंह रावत नें कहाँ कि मोदी कितने ही झूठे मामले बना बना ले लेकिन सच को दबाया नहीं जा सकता अडानी के रिश्तो को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रधान मंत्री कुछ भी बोलने से बच रहे हैं l