ग्रामीण ने लगाया अपनी जमीन पर पानी टैंक लगाने का आरोप एसडीएम ने सहमति से निपटाया मामला l
लक्सर क्षेत्र के कंकर खाता गांव में पानी के टैंक को लेकर विवाद हो गया था जिसको ग्रामीणों व एसडीएम की सहमति से निपटा दिया गया है कंकर खाता निवासी ग्रामीण ने बताया कि यह जमीन हमने पानी टैंक के लिए दान में दी थी हमारी जमीन पर पीछे से कोई रास्ता भी नहीं है हमें उस वक्त संबंधित अधिकारियों ने रास्ता दिलवाने का भी आश्वासन दिया था उन्होंने बताया यह पानी टैंक पूर्व प्रधान की सहमति से बंद कर दिया गया था हमें यह भी आश्वासन दिया गया था कि आपके एक आदमी की नौकरी पानी टैंक पर लगा दी जाएगी उन्होंने बताया हमारे साथ छल कपट की गई थी हमें नौकरी भी नहीं मिली उन्होंने कहा एसडीओ के द्वारा ज्यादा बिल होने की वजह से कनेक्शन भी कटवा दिया गया था अगर हम किसी के घर पर पानी के कनेक्शन का पैसा मांगने जाते तो वह हमको गालियां देता था उन्होंने कहा कि मुझ पर दबाव बनाया जा रहा था उन्होंने कहा कि मेरे परिजनों के और मेरे द्वारा एक सहमति पत्र पर दस्तखत कर दिया गया है वहीं उप जिलाधिकारी गोपाल राम बिनवाल ने कहा पानी का टैंक खराब हो गया है उसमें बजरी आ गई है जिससे पानी नहीं आ रहा है अलग जगह पानी का टैंक का बोरिंग लगाया जा रहा है दोनों और से सहमति पत्र लिख दिया गया है अब किसी को भी कोई एतराज नहीं है उन्होंने कहा जो बाउंड्री बनी हुई है उसी के अंदर अब पानी के लिए बोरिंग किया जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि कुछ इन लोगों द्वारा समस्याएं बताई गई है उनको भी सुलझा दिया जाएगा