Uncategorized

माननीय केन्द्रीय गृहमंत्री द्वारा पतंजलि विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण व संन्यास दीक्षा महोत्सव कार्यक्रम

माननीय केन्द्रीय गृहमंत्री द्वारा पतंजलि विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण व संन्यास दीक्षा महोत्सव कार्यक्रम

पतंजलि से मैं संतोष, आनन्द, ऊर्जा व आशा लेकर जा रहा हूँ: माननीय केन्द्रीय गृह मंत्री
पतंजलि ने योगधर्म, आयुर्वेद धर्म, स्वदेशी धर्म के साथ शिक्षा धर्म को जोड़कर प्रामाणिकता के साथ कार्य किया: श्री अमित शाह
भारतीय शिक्षा बोर्ड तथा पंतजलि विश्वविद्यालय के माध्यम से जल्द होगा शिक्षा के स्वदेशीकरण का कार्य: स्वामी रामदेव
सब देशवासियों के रोम-रोम में राम के प्रति आस्था बस गई: स्वामी रामदेव
भारतीय शिक्षा बोर्ड की स्थापना में सरकार के सहयोग के लिए आभार: आचार्य बालकृष्ण

बहादराबाद30 मार्च ( महिपाल ) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सायं पतंजलि विश्वविद्यालय पहुँचे जहाँ स्वामी रामदेव जी महाराज तथा आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथि महोदय का स्वागत किया। इसके पश्चात गृह मंत्री महोदय ने विश्वविद्यालय के नवीन परिसर का लोकार्पण किया। शिलापट के अनावरण के पश्चात उन्होंने पतंजलि विश्वविद्यालय का भ्रमण किया। फिर ऋषिग्राम में विगत 9 दिनों से चल रहे चतुर्वेदीय महापारायण यज्ञ में पूर्णाहूति दी।
योग भवन पहुँचकर गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने उपस्थित 10 हजार से अधिक श्रोताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुझे सदैव पतंजलि आकर नई ऊर्जा, नई चेतना, नई आशा मिलती है। आज मैं मन में शांति व संतोष लेकर जा रहा हूँ कि पतंजलि परिवार आने वाले दिनों में कई क्षेत्रों में देश का पुनरोद्धार करेगा। गृह मंत्री ने कहा कि योग, आयुर्वेद और स्वदेशी के क्षेत्र में स्वामी जी ने विगत 25 साल में अभूतपूर्व योगदान दिया है। कोई इन्स्टिटूशन कोई संस्था जो योगदान ना कर पाए वह अकेले बाबा ने अपने साथियों के साथ किया है। योग आयुर्वेद और स्वदेशी के आंदोलन के साथ-साथ बाबा ने अब शिक्षा पर भी ध्यान दिया है जिसका मुझे बहुत आनंद है। भारतीय शिक्षा बोर्ड, पतंजलि गुरुकुलम्, आचार्यकुलम्, पतंजलि विश्वविद्यालय तथा पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज के माध्यम से मूल भारतीय परम्परा से हमारे चीर पुरातन ज्ञान को नई ऊर्जा मिलने जा रही है। जल्द ही स्वामी जी का 1 लाख विद्यार्थियों वाली पतंजलि ग्लोबल यूनिवर्सिटी तथा पतंजलि ग्लोबल गुरुकुलम् का सपना पूरा होगा।
गृह मंत्री महोदय ने कहा कि स्वामी रामदेव जी को देखता हूँ तो इनमें आयुर्वेद और योग को पुनर्स्थापना करने वाला एक योगी, मल्टी नेशनल कम्पनी के खिलाफ लड़ने वाला स्वदेशी का पुरोधा, विदेशों में योग का एम्बेस्डर, कालेधन के खिलाफ संघर्ष करने वाला एक संन्यासी तथा शिक्षा का सम्पूर्ण स्वदेशीकरण करने वाला एक संकल्पवान शिक्षाविद दिखता है। इनमें वैदिक शिक्षा को पुनः जीवित करने का भगीरथ कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आचार्य जी को देखकर आश्चर्यचकित हूँ कि वो कैसे कम्प्यूटर की तरह आयुर्वेद के रहस्य समझा रहे थे। आयुर्वेद में 500 से अधिक रिसर्च पेपर्स पब्लिश करना बहुत बड़ी बात है, इसके लिए उनका अभिनन्दन। उन्होंने कहा कि मैंने आचार्य जी के नेतृत्व में पतंजलि संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा निर्मित मृदा परीक्षण मशीन ‘धरती का डॉक्टर’ का अवलोकन किया जिसके द्वारा सभी 12 तरह के मापदण्ड (पैरामीटर) बहुत कम खर्च में किए जा सकते हैं, यह एक अद्भुत मशीन है।
इस अवसर पर स्वामी रामदेव जी महाराज ने कहा कि हम भारतीय शिक्षा बोर्ड तथा पंतजलि विश्वविद्यालय के माध्यम से शिक्षा के स्वदेशीकरण का कार्य करने जा रहे हैं। मैकाले की भ्रष्ट शिक्षा व्यवस्था को समाप्त कर शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन कर गुलामी व दासता की सभी निशानियों को मिटाकर आदर्श महापुरुषों व सनातन को पुनः गौरव प्रदान करने हेतु पतंजलि संकल्पित हैं।
स्वामी जी ने कहा कि सब देशवासियों के रोम-रोम में राम के प्रति आस्था बस गई। उन्होंने कहा कि राम हमारे जीवन से लेकर पूरे जगत में प्रतिष्ठित हों। राम मंदिर के प्रति लोगों का सपना था कि उनकी आँखों के सामने यह ऐतिहासिक कार्य हो जाए। राम मंदिर की स्थापना तथा धारा 370 खत्म कर माननीय प्रधानमंत्री महोदय ने देश को सौगात दी है।
कार्यक्रम में आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने कहा कि पतंजलि योगपीठ के सभागार में सनातन वैदिक संस्कृति की जो धारा पिछले नवरात्रें के पावन दिनों से प्रारंभ हुई थी आज वह नए स्वरूप में पूरे विश्व के सम्मुख उपस्थित है। उन्होंने कहा कि सनातन वैदिक संस्कृति, धर्म व परम्परा के लिए हम माननीय गृह मंत्री जी का अभिनन्दन करते हैं। आपमें भारतीय संस्कृति के लिए कुछ कर गुजरने की जो भावना है उसके लिए आपकी जो दृढ़ता है उससे सम्पूर्ण देश परिचित है। भारतीय शिक्षा बोर्ड के रूप में मैकाले ने जो पाप किया था उसे धोने का सद्प्रयास भी आपके ही सहयोग से संभव हुआ है। इस अवसर पर आचार्य जी ने पतंजलि की शोधपरक गतिविधियों से माननीय गृहमंत्री को अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि हमारे जितने भी नव दीक्षित सन्यासी भाई बहन हैं, वे आपकी ऊर्जा को अनुभव करते हैं और उस ऊर्जा से भारतीय संस्कृति और सनातन वैदिक परंपरा को पुनः स्थापित करने के लिए सभी लोग कृत संकल्पित हैं। पतंजलि में रोगी जनमानस को नया जीवन मिल रहा है। इसी तरह आयुर्वेद के क्षेत्र में पतंजलि के माध्यम से नित नए अनुसंधान हो रहे हैं। जैविक कृषि की बात हो पतंजलि ने 19 से ज्यादा राज्यों में लगभग एक लाख से ज्यादा किसानों को जैविक कृषि से जोड़ा है। इस देश के लिए जो आवश्यकता है, जो अपनी संस्कृति, मर्यादा और परंपराओं के अनुसार जरूरी है, उसको वैश्विक स्तर पर पहुंचाने का कार्य स्वामी जी के आशीर्वाद से पतंजलि कर रहा है।
इस अवसर पर माननीय मुख्य मंत्री उत्तराखण्ड श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि संत परम्परा में हमेशा से ही एक भारत, श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने का माध्यम रही है। मेरा मानना है कि स्वामी जी व आचार्य जी के कुशल मार्गदर्शन में पतंजलि योगपीठ की स्थापना इसी उद्देश्य के लिए हुई है। स्वामी जी के नेतृत्व में आज भारत एवं भारतीय संस्कृति का मान-सम्मान व स्वाभिमान सम्पूर्ण विश्व में तेजी से बढ़ रहा है तथा भारत विश्वगुरु होने के पथ पर आरूढ़ होने की तैयारी कर रहा है। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भी स्वामी जी की ही देन है।
कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के उच्च शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री श्री धनसिंह रावत, हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, भारतीय शिक्षा बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष श्री एन.पी. सिंह, पतंजलि योग समिति की महिला मुख्य केन्द्रीय प्रभारी साध्वी आचार्या देवप्रिया जी, पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति प्रो. महावीर जी, कुलानुशासक स्वामी आर्षदेव, पतंजलि योग समिति के मुख्य केन्द्रीय प्रभारीगण भाई राकेश कुमार ‘भारत’ व स्वामी परमार्थदेव, डॉ. जयदीप आर्य, रूड़की विधायक श्री प्रदीप बत्रा, पतंजलि विश्वविद्यालय की कुलसचिव श्रीमती प्रवीण पूनिया, सहायक कुलसचिव डॉ. निर्विकार, डीन एकेडमिक प्रो. वी.के. कटियार, प्रो. मित्रदेव, स्वामी विदेह देव तथा पतंजलि विश्वविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण व छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *