Uncategorized

सोनिया शर्मा हुई बसपा में शामिल,वरिष्ठ बसपा नेताओं ने दिलाई पार्टी की सदस्यता,बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद।

सोनिया शर्मा हुई बसपा में शामिल,वरिष्ठ बसपा नेताओं ने दिलाई पार्टी की सदस्यता,बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद।

रिपोर्टर नफीस अहमद
रुड़की।खानपुर क्षेत्र से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार की धर्मपत्नी सोनिया शर्मा ने वरिष्ठ बसपा नेताओं काजी इमरान मसूद,प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राईन,नरेश गौतम तथा प्रदेश अध्यक्ष आदित्य बृजवाल की मौजूदगी में बसपा की सदस्यता ज्वाइनिंग की।मंगलौर रोड स्थित बैंकट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में बसपा के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें पार्टी में शामिल कर उनका स्वागत किया।इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे।पार्टी के प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राईन ने कहा कि सर्वजन सुखाय,सर्वजन हिताय के नारे के साथ बसपा सभी को साथ लेकर चलती है और प्रत्येक वर्ग एवं जाति का इसमें पूरा सम्मान है।उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी फिर से तीसरी बड़ी ताकत के रूप में प्रदेश में कब आ रही है और बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग इससे जुड़ रहे हैं।प्रदेश अध्यक्ष आदित्य बृजलाल ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस तथा भाजपा की सरकार क्रमवार सत्ता में रही,लेकिन प्रदेश तथा यहां की जनता के विकास के लिए इन दोनों पार्टियों ने कुछ नहीं किया।उन्होंने कहा कि सोनिया शर्मा के बसपा में आने से प्रदेश में पार्टी मजबूत होगी।बसपा जिलाध्यक्ष अनूप सिंह ने सोनिया शर्मा के पार्टी में शामिल होने पर उन्हें बधाई दी, वहीं सोनिया शर्मा ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने पर सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया तथा पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने की बात कही।सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में क्षेत्रीय समाज सेविका सपना चौहान बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ शामिल हुई।इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुबोध राकेश,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा, सूरजमल,मदनलाल जनेश्वर प्रसाद,तेज सिंह राणा, योगराज सिंह,अब्दुल वाहिद उर्फ भूरा प्रधान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *