बहादाराबाद सिडकुल की आर. पी. इंजीनियरिंग वर्क प्लाट न.43, से टर्न टेबल स्ट्रीथ मशीन चोरी करने वाले चोरो को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी की मशीन बरामद की l
पुलिस से मिल जानकारी के अनुसार वादी केवल राम पुत्र राम लखन ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उक्त कंपनी से चोरों ने मशीन चोरी करली है l वादी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ कर चोरो को पकड़ने के लिए टीम गठित की l आज मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान महिंद्रा चौक सिडकुल से एक टेम्पो को पकड़ा जिसमे चोरी की मशीन थी l
थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि तीन आरोपी पकडे गए हैं, जिसमे आशु कटारिया पुत्र चंद्रशेखर कटारिया, प्रवीण कटारिया पुत्र राजा कटारिया निवासीगाँधी दौड़बसी रोशनाबाद तथा आशीष पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी लाटोवाली थाना कन खल जिला हरिद्वार शामिल हैं l गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है l