रुड़की।सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर कारी रागिबुल्लाह के शेखपुरी स्थित आवास पर रमजान के मुकद्दस मौके पर गरीब,जरूरतमंदों को रमजान किट (राशन) वितरित किया गया।रमजान के प्रत्येक रविवार की भांति इस बार भी लगभग पांच दर्जन जरूरतमंदों लोगों को किट वितरित की गई,जिसमें जरूरी खाने का सामान जैसे आटा,दाल,चावल,तेल और केई मसाले राशन किट में दिए गए ताकि एक परिवार का महीने भर का खाने-पीने का काम चल सके।कारी रागिबुल्लाह ने जानकारी देते हुए बताया कि अल्लाह ताला ने इंसानों को जो कुछ दिया है वह सिर्फ उनका फजल करम व एहसान है,जो कुछ भी मिला है अल्लाह की मर्जी से मिला है।उन्होंने हदीस का हवाला देते हुए कहा कि रमजान के महीने में रोजेदारों पर ज्यादा जिम्मेदारी बढ़ जाती है।रमजान में नमाज,रोजा,जकात,सदका, फितरा अदा करने के साथ इंसानी हमदर्दी का भी ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है।कहा कि आदमी को अपनी दौलत अपने रुतबे पर कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए।अल्लाह कब छीन ले,किसी को पता नहीं।हलाल रोजी से कमाया हुआ धन कभी भी जाया नहीं होता।हक हलाल की कमाई से कमाया हुआ धान अल्लाह को बेहद पसंद है।उन्होंने बताया कि अगले रविवार को भी इसी तरह से गरीब जरूरतमंदों के लिए राशन किट वितरित की जाएगी।इस मौके पर हाफिज ताहिर,अब्दुल समद,मौलाना सैयद,डॉक्टर कामिल रहमान,मोहम्मद इकबाल,जाकिर हुसैन आदि मौजूद रहे।
Related Articles
रुड़की नगर विधायक की बड़ी बहन मंजू कपूर तथा उनके जीजा अनिल कपूर ने रामनगर स्थित होटल में पत्रकार वार्ता कर प्रदीप बत्रा पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर उनकी संपत्ति हड़पने को आरोप लगाया
रिपोर्ट इमरान देश भक्त रुड़की।नगर विधायक की बड़ी बहन मंजू कपूर तथा उनके जीजा अनिल कपूर ने रामनगर स्थित होटल में पत्रकार वार्ता कर प्रदीप बत्रा पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर उनकी संपत्ति हड़पने को आरोप लगाया।प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि विगत पांच अगस्त को एडीजी द्वारा एसीजेएम के निर्णय की पुष्टि करते हुए […]
भारतीय जनता पार्टी जनता के बीच कर रही नफरत का माहौल पैदा l हरीश रावत
भारतीय जनता पार्टी जनता के बीच कर रही नफरत का माहौल पैदा l हरीश रावत लक्सर भारतीय जनता पार्टी जनता को बरगला कर नफरत का महल पैदा करने पर लगी है कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी ने बताया 6 जुलाई को लक्सर में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा कांग्रेस से जोड़े यात्रा को लेकर प्रेस […]
हरिद्वार क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से कावड़ डायवर्जन मार्ग और तीर्थ स्थलों पर आसमानी पुष्पवर्षा करने पहुंचे खानपुर विधायक उमेश कुमार*
*हरिद्वार क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से कावड़ डायवर्जन मार्ग और तीर्थ स्थलों पर आसमानी पुष्पवर्षा करने पहुंचे खानपुर विधायक उमेश कुमार* रिपोर्ट अर्सलान अली लक्सर क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा हेलीकॉप्टर से कावड़ डायवर्जन मार्ग और विभिन्न तीर्थ स्थलों पर पुष्पवर्षा की गई है लक्सर क्षेत्र के शिव चौक सहित खानपुर […]