Lkhsar news

अज्ञात बदमाशों द्वारा टांडा महतोली गांव में ड्राइवर को बंधक बनाकर ट्रैक्टर ट्राली लूट ले जाने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।


लक्सर पुलिस ने 29 मार्च को अज्ञात बदमाशों द्वारा टांडा महतोली गांव में ड्राइवर को बंधक बनाकर ट्रैक्टर ट्राली लूट ले जाने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। लक्सर पहुंचे एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करते हुए बताया 29 मार्च को सुल्तानपुर के टांडा महतौली गांव में अज्ञात बदमाशों ने खेमपुर थितौला थाना मंगलोर निवासी इसरार पुत्र इकबाल की ट्रैक्टर ट्राली के ड्राइवर को बंधक बनाकर ट्रैक्टर ट्राली लूटने के संबंध में खेमपुर थितौला निवासी ट्रैक्टर स्वामी अमजद के द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिसके शीघ्र खुलासे और आरोपियों की धरपकड़ के लिए हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस चौहान व कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम आरोपियों की लगातार तलाश कर रही थी। उन्होंने बताया सोनाली नदी के पास चेकिंग के दौरान एक नीली होंण्डा सिविक कार की चेकिंग की गई तो उसमें से चार लोगों को दो 315 बोर के तमंचे व चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि इनका एक साथी मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों ने ट्रैक्टर ट्राली की लूट को स्वीकार किया, जिन की निशानदेही पर चोरी किया गया। ट्रैक्टर ट्राली व घटना में प्रयुक्त कार को भी बरामद की गई है, उन्होंने यह भी बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ उत्तराखंड उत्तर प्रदेश में हत्या लूट आर्म्स एक्ट गैंगस्टर जैसे दर्जनों भर से ऊपर मुकदमे दर्ज हैं। जिनके खिलाफ गैंगस्टर की भी कार्रवाई की जाएगी चारों आरोपी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले हैं। जिन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है पुलिस टीम में लक्सर कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट, सुल्तानपुर चौकी इंचार्ज अंकुर शर्मा, भिक्कमपुर चौकी इंचार्ज मनोज ममगाई, एसआई नरेंद्र तोमर, कांस्टेबल अशोक एसओजी रुड़की, कांस्टेबल हमीद खान, कांस्टेबल अब्बल सिंह, अजीत तोमर, कांस्टेबल प्रभाकर थपलियाल, कांस्टेबल संदीप चौधरी, कांस्टेबल सुरवीर रावत, कांस्टेबल नारायण चौहान, कांस्टेबल मोहम्मद अमीर आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *