हरिद्वार। एचआरडीए की टीम ने आज दूसरे दिन भी मंगलवार को भूपतवाला क्षेत्र में बिना नक्शा स्वीकृत कराए निर्माणाधीन दो मंजिला भवन और दो निर्माण हो चुकी दुकानों को सील करने की कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस बाबत पीसीएस अधिकारी एचआरडीए के सचिव उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि भूपतवाला शम्भू आश्रम सत्तन का दो मंजिला निर्माण एवं गौरव की दो दुकानों का निर्माण सील किया गया है। बताया कि निर्माणाधीन भवन और निर्माण हो चुकी दुकानों का नक्शा एचआरडीए से पास नहीं था। साथ ही नोटिस देने के बाद भी निर्माणाधीन भवन के स्वामी कार्य को नहीं रोक रहे थे। दुकान स्वामी नोटिस के बाद भी कंपाडिंग की प्रक्रिया के लिए आवेदन भी नहीं कर रहे थे। इसलिए सील करने की कार्रवाई की गयी। उन्होंने आगे बताया अभी और अवैध कालोनियों और अनाधिकृत निर्माणों को सील किया जाना है। अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ प्राधिकरण की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। एचआरडीए की टीम में सहायक अभियंता, अवर अभियंता एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।